भारत के पूर्व पीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। लंबे समय से बीमार चल रहे लंबे वक्त से बीमार चल रहे अटल बिहारी को बुधवार को लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। तब से ही उनकी तबियत नाजुक चल रही थी। गुरुवार को उन्होंने AIIMS में अंतिम सांस ली। अटल बिहारी वाजपेयी का साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी नाता रहा।
हेमा मालिनी के बड़े फैन थे अटल बिहारी:
अटल बिहारी वाजपेयी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन थे। उन्हें हेमा मालिनी की फिल्में देखना बहुत पसंद था। एक साक्षात्कार में खुद हेमा मालिनी ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया था।
यह भी पढ़ें: रणवीर-दीपिका की शादी में किसी मेहमान के पास नहीं होगा मोबाइल फोन, स्टार्स ने बनाया ये बड़ा प्लान...
यह भी पढ़ें: सैफ के बर्थडे पर इस अभिनेत्री ने किया ऐसा ट्वीट, तुरंत करना पड़ा डिलीट, मच सकता था बवाल
25 बार देखी थी हेमा मालिनी की यह फिल्म:
वर्ष 1972 में हेमा मालिनी की एक फिल्म 'सीता और गीता' रिलीज हुई थी। अटल बिहारी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अटल बिहारी को उनकी यह फिल्म इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने इस फिल्म को 25 बार देखा था।
हेमा से बात करने में हिचक रहे थे अटल बिहारी:
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में उनकी अटल बिहारी के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया था। पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए हेमा ने कहा था,'जब मैं उनसे मिली थी तो वे बात करने में भी हिचकिचा रहे थे। वहां मौजूद एक महिला ने बातचीत में बताया था अटल जी आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी थी। इसलिए वह अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2nKoKyK
No comments:
Post a Comment