बॉलीवुड की 'इलू इलू गर्ल' मनीषा कोइराला आज 48 वर्ष की हो गईं। मनीषा का नाम हिंदी फिल्म जगत में एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में लिया जाता है, जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से 90 के दशक में दर्शको के दिल में खास पहचान बनाई। नेपाल के काठमांडू में 16 अगस्त 1970 को जन्मी मनीषा के दादा विशेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
नेपाली फिल्म से की शुरुआत:
मनीषा ने अपने सिने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1989 में प्रदर्शित नेपाली फिल्म 'फेरी भेटुला' से की। इस फिल्म में मनीषा ने छोटी सी भूमिका निभाई थी। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म 'सौदागर' से मनीषा ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में पर्दापण किया। सुभाष घई निर्मित-निदेशित 'सौदागर' में मनीषा के अपोजिट विवेक मुश्रान थे जो उनकी भी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में मनीषा और विवेक पर 'इलू इलू..' गीत फिल्माया गया था। फिल्म का यह गीत श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।
मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवॉर्ड:
फिल्म और गीत की सफलता के बाद मनीषा इंडस्ट्री में 'इलू इलू गर्ल' के रूप में मशहूर हो गईं। वर्ष 1994 में मनीषा को विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर थे। देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण इस फिल्म में मनीषा ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फिल्म के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित की गईं। वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म 'बॉम्बे' मनीषा के कॅरियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये मनीषा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर क्रिटिक्स पुरस्कार से सम्मानित की गईं। यह फिल्म तमिल में भी बनाई गई थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया।
47 की उम्र में दिए बोल्ड सीन:
मनीषा कोइराला पिछले दिनों अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियों में रहीं। बता दें कि मनीषा नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में बोल्ड अवतार में नजर आईं। इस फिल्म में रिलेशनशिप्स और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कई कहानियां दिखाई गईं। इसमें मनीषा ने 'रीना' का किरदार निभाया। इस शॉर्ट फिल्म में मनीषा का एक बोल्ड सीन भी है। इस सीन में वह स्विमसूट पहने नजर आईं। हालांकि उन्होंने इससे पहले इस तरह के बोल्ड सीन फिल्मों में नहीं दिए।
मैंने जवानी में कभी स्विमसूट नहीं पहना:
मनीषा ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया था कि यह आइडिया उनका नहीं बल्कि दिबाकर बनर्जी का था। दिबाकर ने उन्हें बताया कि एक सीन में उन्हें स्विमसूट पहनना है। इस पर मनीषा ने उनसे कहा कि उन्होंने जवानी में कभी फिल्मों में स्विमसूट नहीं पहना। इस दिबाकर ने उन्हें तर्क दिया कि उन्हें दर्शकों ने अब तक इस लुक में नहीं देखा और इस कारण से उनका यह सीन फिल्म में डाला गया। दिबाकर उन्हें इस सीन के लिए राजी करने में कामयाब हो गए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Pfg6oj
No comments:
Post a Comment