हमारे आसपास कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें भूत-प्रेत में विश्वास नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों को भूत-प्रेत के होने का एहसास होता है। कभी-कभी हमें उनको अपने घरों में होने का एहसास होता है। ऐसा लगता है की कोई नकारात्मक शक्ति हमारे साथ हमारा पीछा कर रही है। लेकिन इन सब से डरने के बजाय हमें इसे खुद से दूर करने के उपाय करने चाहिए। कई बार इन सभी चीज़ों का कारण घर में वास्तुदोष भी कारण बन जाता है। ज्योतिष के अनुसार घर से सभी प्रकार की नेगेटिव शक्तियों को दूर करने के लिए कुछ उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस सभी परेशानियों और अपने डर व नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सकते हैं। आइए ज्योतिश अनुसार जानें कुछ उपाय...
नमक का उपाय
घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला लेना चाहिए। ध्यान रहे की समुद्री नमक यानी खड़ा नमक उपयोग करें, यह नमक अच्छा माना जाता है। इस उपाय को करने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाएं नष्ट हो जाती है।
लोबान का उपाय
अक्सर देखा जाता है की कुछ घरों में कभी कभी लोबान की धुनि की जाती है आप इसे हर दिन शाम को पूरे घर में कर सकते है। लोबान बहुत पवित्र होता है और इसकी खुशबू घर में फैलने पर घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां और भूत प्रेत घर छोड़ कर दूर चले जाते है।
पानी का उपाय
एक कटोरी में पानी भर दें और उस पानी को दिन में 3-4 घंटे के लिए सूर्य की रौशनी में रख दें इसके बाद में शाम के समय इस पानी को भगवान को याद करते हुए अशोक या आम के पत्तों की सहायता से पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से पूरे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और घर में पॉजिटिव उर्जा का संचार होता है।
गौमूत्र का उपाय
घर में समय-समय पर गौमूत्र का छिड़काव करते रहना चाहिए। मान्यता है कि जिन घरों ये उपाय किया जाता है, वहां सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। गौमूत्र की तेज गंध से वातावरण में मौजूद हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। इससे स्वास्थ्य सही रहता है जो सकारात्मकता लाता है।
लोबान का उपाय
अक्सर देखा जाता है की कुछ घरों में कभी कभी लोबान की धुनि की जाती है आप इसे हर दिन शाम को पूरे घर में कर सकते है। लोबान बहुत पवित्र होता है और इसकी खुशबू घर में फैलने पर घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां और भूत प्रेत घर छोड़ कर दूर चले जाते है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2o1MGxp
No comments:
Post a Comment