देश में युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगारी की समस्या से झूझ रहे है, समय पर युवाओं को नौकरी न मिलने पर परिवार का आर्थिक संतुलन तो बिगड़ता ही है साथ में बेरोजगार व्यक्ति मानसिक रूप से विकृत भी होने लगता है, कभी-कभी समय पर नौकरी न मिलने पर व्यक्ति गलत रास्ते को अपना लेता है और समस्या और गंभीर होने लगती है, अगर आप भी नौकरी की समस्या से परेशान से तो आज ही आजमाएं इस तांत्रिक टोटके को करने से 100% मनचाही नौकरी मिलेगी ।
1- कुंडली दोष
किसी व्यक्ति के समय पर नौकरी न मिलने का मुख्य कारण उसकी कुंडली में होने दोष हो सकते है, कुंडली दोष में मुख्यतः काल सर्प दोष, मांगलिक दोष और नक्षत्र दोष आपकी नौकरी में अड़चन के कारण बन सकते है । इसलिए किसी योग्य पंडित से अपनी कुंडली दिखाए और इन दोषों का समय पर निवारण कराएँ, आपकी नौकरी में आने वाली अड़चने अपने आप दूर होने लगेगी ।
2- गृह दोष
वर्तमान समय में आपकी कुंडली में ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव आपकी नौकरी में अड़चन के कारण बन सकते है, जैसे शनि दोष, राहू दोष या मंगल दोष आदि, कुंडली में ग्रह दोष होने पर समय पर इनके निवारण हेतु उपाय जरुर करें ।
एक बार जरूर प्रयोग करें इन टोटके को
1- सबसे पहले तुरंत ही शनिदेव की आराधना करना शुरू कर दें, प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों तेल व काले तिल अर्पित करने के बाद “ॐ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का 108 बार जप करें ।
2- सात तरह के अनाज मिलाकर अपने ऊपर से सात बार वार ले व थोडा-थोडा करके सुबह-सुबह पक्षियों को खिलाना शुरू कर दें ।
3- अपने पूजा स्थान पर उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाये व उनकी आराधना करें, आपके नौकरी के द्वार शीघ्र ही खुलने लगेंगे ।
4- पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से सभी देवता व अपने पित्र देव प्रसन्न होते है, इसलिए रोजाना पीपल के पेड़ में जल चढ़ाये और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाये और अपने पित्र देव को याद करें ।
5- किसी भी दिन पानी वाले कुँए में थोडा दूध डाले और इस बारे में किसी को भी न बताये, नौकरी पाने का यह एक कारगर टोटका है ।
6- प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर जाये व शिवलिंग पर दूध और पानी चढ़ाये, साथ में थोड़े चावल व मीठा भी अर्पित करें, इस प्रकार करने के पश्चात् 2 मिनट हाथ जोड़कर बैठ जाये व भोलेनाथ से अपनी नौकरी की अरदास लगाये । भोलेनाथ जी की कृपा से आपकी नौकरी में आने वाली सभी अडचने दूर होने लगेंगी ।
7- प्रत्येक माह के पहले सोमवार को एक सफेद कपडे में थोड़े काले चावल बांधकर माँ काली के मंदिर में जाकर उनके चरणों में चढ़ायें । इस प्रयोग से भी नौकरी मिलने के द्वार खुलने लगते है ।
8- नौकरी के लिए इंटरव्यू पर जाते समय के निम्बू में 4 लोंग को फिट कर हनुमान के इस मंत्र ” ॐ हनुमते नमः ” का 108 बार जप करें । अब इस निम्बू को अपने बैग में रखकर इंटरव्यू के लिए जाए । इस प्रयोग के करने से आपको अवश्य ही इंटरव्यू में सफलता मिलेगी ।
9- एक नींबू को चार भागों में काटकर शाम के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक -एक करके फेंक दे और बिना मुड़े वापिस घर आ जाए, इस प्रयोग को महीने के शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन शुरू करके लगातार 7 दिनों तक करें । यह एक परीक्षित टोटका है । इस टोटके के करने से नौकरी में आने सभी अड़चने दूर होने लगती है और व्यापार में वृद्धि भी होने लगती है ।
10- 40 दिनों तक हनुमान जी के मंदिर में जाकर दीपक जलाये, और पहले दिन दीपक जलाने के साथ ही हनुमान जी से अपनी नौकरी की अरदास लगाये, यदि संभव हो सके तो प्रतिदिन हनुमान जी के चरणों से सिन्दूर लेकर अपने माथे पर तिलक भी करें ।
उपरोक्त सभी टोटको को श्रद्धा पूर्वक करने से नौकरी की अड़चने दूर होगी एवं सभी काम सिद्ध होंगे ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Pvlhk8
No comments:
Post a Comment