शिवजी के इन ज्योतिर्लिंगों में भूलकर भी नहीं करें पंचामृत से अभिषेक.. नही तो - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 16 August 2018

शिवजी के इन ज्योतिर्लिंगों में भूलकर भी नहीं करें पंचामृत से अभिषेक.. नही तो

सावन का पवित्र महीना चल रहा हैं और शिव भक्त शिवजी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह से शिव पूजा में लीन हैं, देव भूमि में भारत में शिवजी के कुल 12 सिद्ध ज्योतिर्लिंग हैं जहां ज्योति रूप में स्वयं भगवान महादेव साक्षात विरामान रहते हैं । कहा जाता हैं कि इन 12 ज्योतिर्लिंगों में 7 ऐसे हैं जिनका भूलकर भी पंचामृत से अभिषेक नहीं करना चाहिए । जाने वे 7 कौनसे ज्योतिर्लिंग हैं ।

 

इन ज्योतिर्लिंग में पंचामृत से अभिषेक

 

देश में 12 में से 7 ज्योतिर्लिंग ऐसे हैं जहां पर शिव भक्त श्रद्धालु शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक नहीं करते, इन शिव ज्योतिर्लिंगों केवल निर्धारित पुजारी को ही अभिषेक कर सकते हैं । इन ज्योतिर्लिंगों में 1- ओंकारेश्वर, 2- घृष्णेश्वर, 3- त्र्यंबकेश्वर, 4- भीमाशंकर, 5- मल्लिकार्जुन, 6- केदारनाथ और 7- सोमनाथ शामिल हैं जहां ज्योतिर्लिंगों में पंचामृत से अभिषेक नहीं किया जाता ।

 

इनके अलावा 5 में से 3 ज्योतिर्लिंग हैं जहां पंचामृत से अभिषेक किया जाता हैं, और वे है- काशी विश्वनाथ, रामेश्वरम और नागेश्वर में रोक तो नहीं है लेकिन तमाम सावधानियां बरती जाती हैं । ज्योतिर्लिंग की महिमा को देखते हुए अब श्रद्धा के साथ सावधानी की भी जरूरत है, हर ज्योतिर्लिंग का पुराणों-वेदों में अपना महत्व और वर्णन है ।

 

1- सोमनाथ को पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है, ऋग्वेद में इसका उल्लेख मिलता है की इस शिवलिंग की स्थापना चंद्रदेव ने की थी ।
2- मल्लिकार्जुन आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्री शैल नाम के पर्वत पर स्थित है, इसे कैलाश पर्वत के समान ही माना जाता है ।
3- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश में नर्मदा किनारे मान्धाता पर्वत पर स्थिति है, यह ज्योतिर्लिंग ऊं के आकार में है ।
4- विश्वनाथ शिवलिंग काशी में स्थित है, मान्यता कहती है कि हिमालय को छोड़कर भगवान शिव ने काशी में ही अपना स्थायी निवास बताया था ।
5- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु के रामनाथ पुरम में स्थित है, लंका विजय से पहले भगवान श्रीराम ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी ।

 

कहा जाता हैं कि शिवलिंग का अभिषेक पंचामृत से करने का अपना महत्व है, और शिव भक्तों की हर प्रकार के अभिषेक के साथ आस्था जुड़ी हुई है । हर अभिषेक के अपने धार्मिक और आध्यात्मिक फायदे हैं, मंत्र का उच्चारण करते हुए जल चढ़ाने से मन को शांति मिलती है, शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है । दूध चढ़ाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है, दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है । शिवलिंग पर घी चढ़ाने से शक्ति बढ़ती है, शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से विचार पवित्र होते हैं, चंदन का टीका लगाने से व्यक्तित्व आकर्षक बनता है । भांग चढ़ाने से विकार दूर हो जाते हैं, शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है । ये सभी चीजें भगवान शिव को अतिप्रसन्न करने के लिए हैं. सावन में खासतौर भक्त अपने भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिये दूध-दही-शहद-चंदन-केसर-अक्षत के साथ बिल्वपत्र, धतूरा और आंकड़े के फूल चढ़ाते हैं ।

12 jyotirlinga

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MliOdW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages