HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI: पाकिस्तान के बाद अब चीन भागी हैप्पी, फर्स्ट डे BOX OFFICE पर करेगी इतनी कमाई ... - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 23 August 2018

HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI: पाकिस्तान के बाद अब चीन भागी हैप्पी, फर्स्ट डे BOX OFFICE पर करेगी इतनी कमाई ...

इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' छाई हुई है। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्में काफी अच्छा बिजनेस कर रही हैं। जहां गोल्ड करीब 80 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है तो वहीं 'सत्यमेव जयते' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 60 करोड़ तक पहुंच गया है। अब इस हफ्ते मुदस्सर अजीज निर्देशित और आनंद एल राय और कृष्णा लुल्ला निर्मित फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' रिलीज होने जा रही है।यह फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' की अगली कड़ी है।

इस स्टार से थे मलाइका के संबंध, सलमान ने रंगे हाथ पकड़ा तो हुआ तलाक!

 

HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI

माउथ पब्लिसिटी का सहारा
'हैप्पी फिर भाग जाएगी' करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म की लागत 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म फर्स्ट डे करीब 3 करोड़ रुपए कमा सकती है। उसके बाद अगर मूवी को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता है तो पहले वीकेंड को फिल्म करीब 5 करोड़ रुपए तक कमा सकती है। फिल्‍म में सोनाक्षी और डायना के अलावा अजी फजल, जिमी शेरगिल, पीयूष मिश्रा और मोमल शेख जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।

अजमेर दरगाह चादर चढ़ाने पति संग गईं मोनालिसा, फैंस ने मारे ऐसे-ऐसे ताने, पढ़कर चौंक जाएंगे

 

HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI

पहले पार्ट से काफी अलग है सीक्वल
फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज, एक्टर जिम्मी शेरगिल और एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फिल्म के बारे में एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि ये फिल्म पहले सीक्वल से काफी अलग है और उसके मुकाबले इसमें जबरदस्त कॉमेडी और पंजाबी का तड़का है। वहीं मूवी में लीड रोल निभा रहे एक्टर जिम्मी शेरगिल ने मजाकिया लहजे में मुदस्सर अजीज से सवाल किया कि पहले हैप्पी को पाकिस्तान भगाया और अब चीन तो आगे अब कहां भगाने का इरादा है। इस पर अजीज ने जवाब दिया कि अगर दर्शक इस मूवी को पहले सीक्वल की तरह ही प्यार देंगे तो फिर देखेंगे किस पड़ोसी मुल्क में हैप्पी को भगाना है।

Aao Kabhi Haveli Pe Song: कृति सेनन ने कहा 'आओ कभी हवेली पे...', दिखा बेहद बिंदास लुक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BDyV1N

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages