कंगना के पक्ष में आए निर्माता, कहा- अभिनेत्री ने फिल्म 'मणिकर्णिका..'को हाइजैक नहीं किया - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 2 September 2018

कंगना के पक्ष में आए निर्माता, कहा- अभिनेत्री ने फिल्म 'मणिकर्णिका..'को हाइजैक नहीं किया

फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के निर्माता कमल जैन का कहना है कि इसके निर्देशक क्रिश के अपनी नई फिल्म में व्यस्त होने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म के पैचवर्क पूरा करने और कुछ अतिरिक्त दृश्यों को निर्देशित करने के लिए सबसे बेहतर माना गया। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने फिल्म को 'हाइजैक' नहीं किया है। फिल्म को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लगाते हुए जैन ने अपने बयान में कहा, 'फिल्म के अतिरिक्त दृश्यों की शूटिंग मुंबई के पास करजत में एनडी स्टूडियोज में हो रही है। अंतिम शेड्यूल पूरा होने के बाद हमने फिल्म की लाइन-अप देखी, हमने फैसला किया कि पैचवर्क के अलावा हमें कुछ अतिरिक्त दृश्यों को फिल्माने की भी जरूरत है।'

इस प्रोजेक्ट का हाइजैक नहीं हुआ:
उन्होंने कहा, ''जैसे ही दृश्य लिखे गए, हमने कंगना से अतिरिक्त तारीखों के लिए संपर्क किया। लेकिन, क्रिश तब तक अपने अगले प्रोजेक्ट से जुड़ चुके थे। इस बात से प्रभावित होकर कि कंगना शुरू से इस फिल्म से रचनात्मक रूप से कितना जुड़ी रही हैं, हमें लगा कि वह फिल्म की जिम्मेदारी उठाने के लिए बेहतर शख्स होंगी।' जैन ने कहा, 'इसलिए, इस प्रोजेक्ट का हाइजैक नहीं हुआ है। जो भी निर्णय लिए गए हैं वे निर्माता और स्टूडियो के पूरे समर्थन से लिए गए हैं।'

 

कंगना के पक्ष में आए निर्माता, कहा- अभिनेत्री ने फिल्म 'मणिकर्णिका..'को हाइजैक नहीं किया

सोनू सूद ने कंगना पर लगाया महिला कार्ड खेलने का आरोप:
अभिनेता सोनू सूद ने फिल्म 'सिम्बा' के प्रति पेशेवर प्रतिबद्धताओं के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया। हालांकि, कंगना ने सोनू को निशाने पर लेते हुए दावा किया है कि उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ी, क्योंकि वह एक महिला के निर्देशन में काम नहीं करना चाहते थे। वहीं सोनू ने कहा, 'कंगना लगातार वुमन कार्ड खेल रही हैं। मेरे फिल्म छोड़ने की वजह डायरेक्टर का जेंडर बिल्कुल भी नहीं है। कंगना मेरी अच्छी दोस्त हैं और आगे भी रहेंगी, लेकिन वो लगातार वुमन कार्ड खेल रही हैं। अगर मैं जेंडर को लेकर बायस्ड होता तो 'हैप्पी न्यू ईयर' में फराह खान के साथ काम क्यों करता। फराह और मेरी काफी अच्छी प्रोफेशनल इक्वेशन है और हम अब भी अच्छे दोस्त हैं।' बता दें कि सोनू इस फिल्म में मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार प्ले कर रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2LUQOZW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages