
फिल्ममेकर साजिद खान पर सलोनी चोपड़ा और जर्नलिस्ट के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने गंभीर आरोज लगाए हैं। साल 2014 में आई फिल्म 'उंगली' की एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर कोई स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं लेकिन वह बस इंतजार कर रही थी कि कोई आगे आए जिसके बाद वह भी अपनी बात रख सकें। रेचेल ने भी कहा, 'जब मैंने सलोनी चोपड़ा की दास्तां पढ़ी तो मुझे पता था कि अब मुझे भी आगे आना होगा।'
साजिद खान एक सीरियल क्रिमिनल है: रेचेल
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस रेचेल ने कहा, 'लोगों को यह जानने की जरूरत है कि साजिद खान एक सीरियल क्रिमिनल हैं।' #Metoo कैंपेन के तहत रेचेल ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा, 'सभी को फाइनल किया जा चुका था। बस एक तीसरी लड़की बची थी। मुझे मेरी एजेंसी से एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि साजिद को फिल्म 'हमशकल्स' के लिए एक तीसरी लीड एक्ट्रेस की जरूरत है।' रेचेल ने कहा कि जब पहली बार साजिद ने फोन कॉल पर उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने कॉल पर उनसे कहा, 'हैलो बंगाल टाइग्रेस! तुम बंगाली बहुत हॉट होती हो।' क्योंकि रेचेल ने उन्हें अपने बारे में यह नहीं बताया था कि वह बंगाल से हैं तो उन्होंने साजिद से पूछा कि उन्हें यह कैसे पता है? जवाब में साजिद ने कहा, 'मैंने तुम्हारे बारे में गूगल पर ढूंढा था डार्लिंग।' इसके बाद सब कुछ बहुत ही खराब होता चला गया। एक दिन जब साजिद की मां उनके घर पर नहीं थीं तब उन्होंने रेचेल को अपने घर बुलाया और बेडरूम में उनके साथ बदसलूकी की। रिपोर्ट में दिए गए रेचेल के बयान के मुताबिक साजिद ने रेचेल के सीने को छुआ और उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं।'
I finally decided to share my story with you. Writing this was like re-living all that horrible past I’d chosen to let go of, but I knew if I don’t today, I may never. So here’s #metoo #MetooIndia https://t.co/brouTYIBC7
— Saloni Chopra (@redheadchopra) October 11, 2018
Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप:
#Metoo अभियान के तहत फिल्ममेकर साजिद खान पर उनकी Ex-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए। सलोनी ने एक वेबसाइट पर पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है। इसे उन्होंने ट्वीट भी किया है। सलोनी ने साजिद पर हैरेसमेंट और शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और गंदी बातें करते थे। साजिद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
Sajid Khan has preyed on women in the industry for years. Here's my story. #MeToo pic.twitter.com/Rufzs9dsp6
— YellowGlassDragon (@karishmau) October 11, 2018
जर्नलिस्ट ने भी लगाए गंभीर आरोप:
फिल्ममेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय ने साजिद खान पर एक इंटरव्यू के दौरान सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए। करिश्मा ने ट्विट करके भी इस बारे में अपनी बात सामने रखी है। करिश्मा ने ट्वीट में जो भी लिखा उसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। उस घटना के दौरान जर्नलिस्ट को वहां से खुद को बचाने के लिए भागना तक पड़ा था।
— Sajid Khan (@SimplySajidK) October 12, 2018
साजिद ने ट्वीट में लिखी ये बात:
साजिद खान ने इस आरोप को लेरक एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'उन पर लगे आरोपों के कारण मेरी फैमिली, दोस्त और मेरी फिल्म के मेम्बर्स को दुख पहुंचा है। ऐसे में यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं फिल्म से दूर हो जाऊं।, साथ ही उन्होंने सभी से रिक्वेस्ब भी की है कि जब तक सच सामने नहीं आ जाता है तब तक किसी भी तरह का जजमेंट न दें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2NEdxu4
No comments:
Post a Comment