#MeToo पर स्वरा भास्कर के बेबाक बोल, कहा- आपबीती बताने वाली महिलाएं सराहनीय - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 13 October 2018

#MeToo पर स्वरा भास्कर के बेबाक बोल, कहा- आपबीती बताने वाली महिलाएं सराहनीय

अभिनेत्री स्वरा भास्कर खुश हैं कि यौन उत्पीड़न झेल चुकी महिलाएं आगे आ रही हैं और हिम्मत के साथ आपबीती बयां कर रही हैं। भारत में चल रहे 'मीटू' अभियान के बारे में विचार पूछने पर स्वरा ने कहा, 'इस पर बहुत बात हो चुकी है। मैंने अपना समर्थन ट्वीट कर दे दिया था। मुझे लगता है कि 'मीटू' अभियान भारत में बहुत समय से लंबित पड़ा था और अच्छा है कि यह आखिरकार सामने आया।

 

swara bhaskar

उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से जिया है और अपने नाम के साथ आपबीती लोगों तक पहुंचाई है।' स्वरा ने जोर देकर कहा कि उनकी बात सुनी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम सभी को सुनना चाहिए..मैं सिर्फ बॉलीवुड की बात नहीं कर रही हूं, मैं सभी कार्यस्थलों के बारे में बात कर रही हूं।'

 

swara bhaskar

'मीटू' के सोपोर्ट में सुजैन

'मीटू' अभियान पर सुजैन ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही ढंग से प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है कि बहुत-से आरोप झूठे हैं।' उन्होंने कहा, 'वे इस मंच का गलत इस्तेमला कर रही हैं। यदि वे इसका सही से इस्तेमाल करेंगी तो अच्छी चीजें हो सकती हैं। उन्हें बिना किसी प्रमाण के किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए।'

swara bhaskar

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CG2krG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages