बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' (Suryavanshi)में कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) काम नही कर रही है। रोहित शेट्टी 'सिंबा'(Simba) की सफलता के बाद अक्षय कुमार को लेकर फिल्म 'सूर्यवंशी' बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा था कि अक्षय के अपोजिट फिल्म में कैटरीना का चयन किया जा सकता है लेकिन फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने बताया है कि इसमें कैटरीना, अक्षय के अपोटिज नहीं नजर आएंगी।
रोहित शेट्टी ने कहा, 'ये खबर गलत है हम लोग अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।' रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया कि फिलहाल कैटरीना कैफ, 'सूर्यवंशी' का हिस्सा नहीं हैं। अक्षय और कैटरीना अंतिम बार 'तीस मार खां' में साथ नजर आए थे। सूर्यवंशी की शूङ्क्षटग अप्रेल से शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि अक्षय और कैटरीना 'सिंह इज किंग', 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम' और 'हमको दीवाना कर गए' जैसी फिल्मों के जरिए धमाल मचा चुके है। आखिरी बार इनकी जोड़ी साल 2010 में आई फिल्म 'तीस मार खां' में देखी गई। फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय एक एटीएस ऑफीसर की भूमिका में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RRy9Fl
No comments:
Post a Comment