Anupam Kher की फिल्म 'The Accidental Prime Minister' को रिलीज हुए 1हफ्ता हो चुका है। यह पूरी फिल्म पूर्व PM Dr. Manmohan Singh के जीवन पर आधारित है। फिल्म में एक्टर अनुपम खेर , मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
हाल में इस फिल्म को पाकिस्तान में भी रिलीज किया गया। लेकिन लगता है देश की जनता को फिल्म का पाकिस्तान में रिलीज होना पसंद नहीं आया। हाल में सोशल मीडिया पर फैंस ने अनुपम खेर को खूब खरी-खोटी सुनाई है और ट्रोल किया।
#TheAccidentalPrimeMinister releases in Pakistan today. Here is the list of theatres. 🙏 @TAPMofficial pic.twitter.com/yG0MZtG6Hv
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 18, 2019
सरकार के खिलाफ बोलने वालों को पाकिस्तान भेजने वाले ,आज सरकार के हिमायती अपनी फ़िल्म जो भारत मे बुरी तरह पिट चुकी है उस फ़िल्म को लेकर पाकिस्तान गए है पैसा कमाने ,यह लोग दूसरों को देश भक्ति सिखाते है
— Yash (@puriyash41) January 18, 2019
Money jo aa raha hai.. !!! Yahab toh poora money doob chuka ab wahan se kuch kama lene do yaar.
— CASANOVAA (@imm253) January 18, 2019
लोगों ने फिल्म को और अनुपम खेर को लेकर कई तरह का बातें सुनाई। एक यूजर लिखता है कि 'कुछ पैसों के लिए आप पाकिस्तान में मूवी रिलीज कर दोगे। भूल गए उरी अटैक।' वहीं एक ने कहा, 'सरकार के हिमायती आज खुद पाकिस्तान चले गए। यही लोग पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं।' यहां तक की लोगों ने अनुपम की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए।
गौरतलब है कि यह पूरी फिल्म मनमोहन सिंह के प्रेस सलाहकार संजय बारू की किताब 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है। इस फिल्म एक्टर अक्षय खन्ना पत्रकार संजय बारू का रोल अदा कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ARHCTc
No comments:
Post a Comment