इंसान क्या भगवान भी नहीं बचा पायेंगे, विजया एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये 11 काम - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 1 March 2019

इंसान क्या भगवान भी नहीं बचा पायेंगे, विजया एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये 11 काम

2 मार्च 2019 दिन शनिवार को फाल्गुन मास की विजया एकादशी तिथि हैं, एकादशी यानी ग्यारस, कहा जाता हैं इस दिन भूलकर भी 11 ऐसे काम है जिन्हें करने पर मिलने वाले दंड से इंसान क्या स्वयं भगवान भी नहीं बचा पायेंगे ।

 

इन 11 कामों को कभी भी कम से कम ग्यारस के दिन करने से बचे-


1- जुआ खेलना
जुआ खेलना एक सामाजिक बुराई है । जो व्यक्ति जुआ खेलता है, उसका परिवार व कुटुंब भी नष्ट हो जाता है । जिस स्थान पर जुआ खेला जाता है, वहां अधर्म का राज होता है । ऐसे स्थान पर अनेक बुराइयां उत्पन्न होती हैं । इसलिए सिर्फ ग्यारस को ही नहीं बल्कि कभी भी जुआ नहीं खेलना चाहिए ।

2- रात में सोना
कहा जाता हैं कि ( ग्यारस ) एकादशी की रात को सोना नहीं चाहिए, पूरी रात जागकर भगवान विष्णु की भक्ति, मंत्र जप और भजन करना चाहिए, भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर के निकट बैठकर भजन करते हुए ही जागरण करना चाहिए, इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है ।

 

3- पान खाना
ग्यारस के दिन पान खाना भी वर्जित माना गया है, पान खाने से मन में रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है, इसलिए एकादशी के दिन पान न खा कर व्यक्ति को सात्विक आचार-विचार रख प्रभु भक्ति में मन लगाना चाहिए ।

4- दातून करना
एकादशी पर दातून (मंजन) करने की भी मनाही है ।

5- दूसरों की बुराई से बचना
दूसरों की बुराई करना यानी की परनिंदा, ऐसा करने से मन में दूसरों के प्रति कटु भाव आ सकते हैं । इसलिए एकादशी के दिन दूसरों की बुराई न करते हुए भगवान विष्णु का ही ध्यान करना चाहिए ।

 

6- चुगली करना
चुगली करने से मान-सम्मान में कमी आ सकती है । कई बार अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है । इसलिए सिर्फ एकादशी ही नहीं अन्य दिनों में भी किसी की चुगली नहीं करना चाहिए ।

7- चोरी करना
चोरी करना पाप कर्म माना गया है, चोरी करने वाला व्यक्ति परिवार व समाज में घृणा की नजरों से देखा जाता है, इसलिए सिर्फ एकादशी ही नहीं अन्य दिनों में भी चोरी जैसा पाप कर्म नहीं करना चाहिए ।

 

8- हिंसा करना
(ग्यारस) एकादशी के दिन हिंसा करना महापाप माना गया है । हिंसा केवल शरीर से ही नहीं मन से भी होती है। इससे मन में विकार आता है। इसलिए शरीर या मन किसी भी प्रकार की हिंसा इस दिन नहीं करनी चाहिए।

9- स्त्रीसंग
एकादशी पर स्त्रीसंग करना भी वर्जित है क्योंकि इससे भी मन में विकार उत्पन्न होता है और ध्यान भगवान भक्ति में नहीं लगता । अतः ग्यारस के दिन स्त्रीसंग नहीं करना चाहिए ।

 

10- क्रोध
ग्यारस के दिन क्रोध भी नहीं करना चाहिए, क्रोध को मानसिक हिंसा कहा गया है । अगर किसी से कोई गलती हो भी जाए तो उसे माफ कर देना चाहिए और मन शांत रखना चाहिए ।

11- झूठ बोलना
झूठ बोलना व्यक्तिगत बुराई है । जो लोग झूठ बोलते हैं, उन्हें समाज व परिवार में उचित मान सम्मान नहीं मिलता, इसलिए सिर्फ एकादशी पर ही नहीं अन्य दिनों में भी झूठ नहीं बोलना चाहिए ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T7h7Et

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages