एक्टिंग में 'क्वीन' पर पढ़ाई में डब्बा गोल है ये मशहूर अदाकारा, 12वीं में फेल होने के बाद छोड़ा पेरेंट्स का घर - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 23 March 2019

एक्टिंग में 'क्वीन' पर पढ़ाई में डब्बा गोल है ये मशहूर अदाकारा, 12वीं में फेल होने के बाद छोड़ा पेरेंट्स का घर

फिल्मों से बॉलीवुड की 'क्वीन' बनीं Kangana Ranaut आज अपना 32वां Birthday मना रही हैं। एक्टिंग से लोगों के दिलों में घर कर चुकी कंगना ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपने दम पर इंडस्ट्री में टिके रहने का दम अगर किसी में है तो वो हैं कंगना रनौत। पर उनका यह फिल्मी सफर आसान नहीं था।

 

birthday-special-kangana-ranaut-12th-fail-actress-unknown-facts

कंगना का जन्म 23 मार्च, 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के सूरजपुर में हुआ था। परिवार में उनके अलावा एक बड़ी बहन रंगोली और छोटा भाई अक्षत है। कंगना की मम्मी आशा रानौत एक स्कूल टीचर वहीं पिता एक बिजनेसमैन हैं।

 

kangana-ranaut-12th-fail-actress-unknown-facts

कंगना के पिता हमेशा से उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन कंगना का पढ़ाई से दूर-दूर तक नाता नहीं था। वह 12वीं क्लास में फेल हो गई थीं। इसके बाद कंगना अपने माता-पिता से झगड़ा कर दिल्ली आ गईं। यहां आकर उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया। यहां आने के बाद कंगना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके पास ना रहने को घर था और ना पैसे।

 

kangana-ranaut-unknown-facts

इसके बाद कंगना ने बड़ी मुश्किलों से 4 महीने का एक्टिंग कोर्स किया। इसके बाद कंगना की किस्मत का दरवाजा खुला और उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का ग्लोबल इंडियन फिल्म अवाॅर्ड मिला। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज कंगना बॅालीवुड पर राज कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HRmpNx

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages