बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर की पुण्यतिथी पर उन्हें याद कर भावुक हो गए। गौरतलब है कि कैंसर की वजह से 25 मार्च, 2012 को उनका देहांत हो गया था। मोना फिल्म निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी थी। हालांकि एक अभिनेत्री की वजह से इनके रिश्ते में दरार आ गई थी और वे अलग हो गए थे। अर्जुन कपूर और अंशुला बोनी कपूर-मोना के बच्चे हैं। श्रीदेवी के साथ नजदीकियों के चलते बोनी और मोना के रिश्ते बिखर गए।
एक बार मोना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे और जब मेरी शादी हुई तब मैं 19 साल की थी। मैं बोनी के साथ बड़ी हुई। हम दोनों की शादी को 13 साल हुए थे, तब मुझे पता चला कि मेरा पति किसी और से प्यार करता है। इसके बाद हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था और हम इस रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकते थे, क्योंकि श्रीदेवी एक बच्ची की मां बन चुकी थीं।'
रिपोर्ट के अनुसार मोना और श्रीदेवी बहुत अच्छी सहेलियां थीं लेकिन बोनी कपूर के साथ श्रीदेवी के रिश्ते ने दोनों का रिश्ता तोड़ दिया। हालांकि मोना ने श्रीदेवी को कभी इस बात के लिए दोषी नहीं ठहराया। वही इन सब बातों के लिए अपने पति बोनी को ही दोषी मानती थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Org0Kr
No comments:
Post a Comment