3 महीने बाद परिणीति ने किया खुलासा, इंपोर्टेड जीजू से मिले थे इतने रुपए और... - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 13 March 2019

3 महीने बाद परिणीति ने किया खुलासा, इंपोर्टेड जीजू से मिले थे इतने रुपए और...

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जल्द ही दोनों स्टार्स इस वीकेंड पर 'दि कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर आएंगे। कपिल के शो में आने को लेकर दोनों ही कलाकार बेहद खुश हैं। कपिल की टीम के साथ मिलकर उन्होंने आने वाले एपिसोड की शूटिंग की जिसे देख आप काफी इंटरटेन होने वाले हैं। इस दौरान अक्षय और परिणीति ने अपनी कई पर्सनल बातों का खुलासा भी किया।

Akshay Kumar Priyanka Chopra

पिछले साल परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की और कपिल ने मजाक-मजाक में निक जोनास को परिणीति के इम्पोर्टेड जीजा के रूप में पुकारा। दुल्हन की बहन को जूता-छिपाई रस्म से पैसे मिलना आम बात है, जो पूरे विवाह समारोह की सबसे मजेदार रस्मों में से एक होता है। चूंकि, परिणीति का इम्पोर्टेड जीजा है इस वजह से कपिल ने जिज्ञासावश उनसे पूछ लिया कि उन्हें निक जोनास से जूता-छिपाई रस्म में कितना पैसा मिला।

 

Akshay Kumar Priyanka Chopra

परिणीति ने जवाब दिया कि निक बहुत अच्छे जीजू हैं और उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे और अन्य चचेरे भाई-बहनों को ढेर सारे उपहार दिए। जूता-छिपाई के लिए हमें निक से भारतीय रुपये, डॉलर और कुछ हीरे शगुन के तौर पर मिले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UAuSsa

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages