
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जल्द ही दोनों स्टार्स इस वीकेंड पर 'दि कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर आएंगे। कपिल के शो में आने को लेकर दोनों ही कलाकार बेहद खुश हैं। कपिल की टीम के साथ मिलकर उन्होंने आने वाले एपिसोड की शूटिंग की जिसे देख आप काफी इंटरटेन होने वाले हैं। इस दौरान अक्षय और परिणीति ने अपनी कई पर्सनल बातों का खुलासा भी किया।

पिछले साल परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की और कपिल ने मजाक-मजाक में निक जोनास को परिणीति के इम्पोर्टेड जीजा के रूप में पुकारा। दुल्हन की बहन को जूता-छिपाई रस्म से पैसे मिलना आम बात है, जो पूरे विवाह समारोह की सबसे मजेदार रस्मों में से एक होता है। चूंकि, परिणीति का इम्पोर्टेड जीजा है इस वजह से कपिल ने जिज्ञासावश उनसे पूछ लिया कि उन्हें निक जोनास से जूता-छिपाई रस्म में कितना पैसा मिला।

परिणीति ने जवाब दिया कि निक बहुत अच्छे जीजू हैं और उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे और अन्य चचेरे भाई-बहनों को ढेर सारे उपहार दिए। जूता-छिपाई के लिए हमें निक से भारतीय रुपये, डॉलर और कुछ हीरे शगुन के तौर पर मिले।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UAuSsa
No comments:
Post a Comment