फारुख शेख को 5 साल बाद मिले थे 750 रुपये, इस एक्ट्रेस संग रहे थे चर्चा में, जानें उनके बारे में 10 खास बातें - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 24 March 2019

फारुख शेख को 5 साल बाद मिले थे 750 रुपये, इस एक्ट्रेस संग रहे थे चर्चा में, जानें उनके बारे में 10 खास बातें

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर फारूक शेख (Farooq Sheikh) की आज 71वीं जयंति है। उनका जन्म गुजरात के अमरोली में मुस्तफा और फरीदा शेख के परिवार में हुआ था। उन्होंने 'शतरंज के खि‍लाड़ी', 'उमराव जान', 'कथा', 'बाजार', 'चश्म-ए-बद्दूर', 'क्लब 60' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने सादगी भरे अभिनय से दर्शकों का दिल में अपनी जगह बनाई। आज इस खास मौके पर हम आपको फारुख खेख के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं...

 

 <a href=Farooq Sheikh dipti naval" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/25/farooq_sheikh2_4326872-m.jpg">

1- फारुख शेख ने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म गरम हवा से की थी। फिल्मों केे साथ उन्होंने कई टीवी शो भी होस्ट किए हैं।

2- मुस्लिम परिवार में जन्में फारुख के पिता मुस्तफा शेख एक जाने माने वकील थे।

3- फारुख शेख लॉ के स्टूडेंट थे और उनके पिता चाहते थे कि फारुख भी उनकी तरह वकील के तौर पर नाम कमाएं लेकिन फारुख की रुचि ज्यादा एक्टिंग में थी।

4- कॉलेज के दिनों में फारुख थिएटर में काफी एक्टिव रहे। थिएटर में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत ही उन्हें 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्म हवा' में ब्रेक मिला। इस फिल्म के लिए उन्हें 750 रुपये फीस मिली।

5- फारुख शेख के साथ दीप्ति नवल की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। दोनों की जोड़ी काफी हिट रही।

 

 Farooq Sheikh

6- दीप्ति नवल के साथ फारुख शेख ने करीब 7 फिल्मों में काम किया जिनमें 'चश्म-ए-बद्दूर', 'कथा', 'साथ-साथ', 'किसी से ना कहना', 'रंग बिरंगी' जैसी फिल्में शामिल थीं।

7- दीप्ती नवल के अलावा उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ फिल्म 'लोरी', 'अंजुमन', 'एक पल' और 'तुम्हारी अमृता' जैसी कई बे‍हतरीन फिल्मों में अभिनय किया।

8- 90 के दशक में आई फिल्म 'लाहौर' में उनके अभिनय के लिए उन्हें साल 2010 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया

9- 2014 में रिलीज हुई 'यंगिस्तान' फारुख शेख की आखिरी फिल्म थी।

10- 28 दिसंबर, 2013 को फारुख का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OmAS5t

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages