
इस शनिवार को मशहूर बिजनेसमैन Mukesh Ambani के बेटे Akash Ambani की शादी संपन्न हुई। आकाश ने अपनी मंगेतर Shloka Mehta कल संग सात फेरे लिए। शादी के दौरान कई मशहूर Celebrities ने शिरकत की। आकाश की बारात में Aamir Khan से लेकर Ranbir Kapoor ने जमकर डांस किया। इसी बीच हाल में Aishwarya Rai Bachchan और Priyanka Chopra की भी वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में दोनों अदाकाराएं जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
Another video of #AishwaryaRaiBachchan and @priyankachopra dancing together at the #AmbaniWeding baraat!
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) March 9, 2019
PS I wonder what ash whispered in PCs ear pic.twitter.com/4D7VgG76m4

प्रियंका चोपड़ा इस दौरान साडी़ में नजर आईं तो वहीं ऐश्वर्या राय ब्लू रंग का लहंगा पहने दिखाई दीं। दोनों ने बारात में जमकर डांस किया।
VIDEO OF THE DAY! Aishwarya and @priyankachopra dance at the baraat with @karanjohar! #AmbaniWedding pic.twitter.com/kb5O5jgas6
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) March 9, 2019

गौरतलब है की श्लोका और आकाश शादी के दौरान काफी रोमांटिक होते नजर आए। शादी में करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई मशहूर सितारों ने शिरकत की।

गौरतलब है की प्रियंका के कॅरियर की बात करें तो बता दें वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और फातिमा शेख भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HctqJb
No comments:
Post a Comment