संध्या मृदुल के साथ इस एक्टर ने थी नशे के हालत में गंदी हरकत, रोजाना रात को आता था दरवाजे पर - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 27 March 2019

संध्या मृदुल के साथ इस एक्टर ने थी नशे के हालत में गंदी हरकत, रोजाना रात को आता था दरवाजे पर

टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul ) आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। संध्या मृदुल का जन्म 28 मार्च, 1975 को हुआ था। संध्या जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते चर्चा में रहीं। उससे कहीं ज्यादा वह अपने विवादित बयान के कारण चर्चाओं में रहीं हैं। इनमें से सबसे ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा रहा 'मी टू' पर किया गया उनका खुलासा। संध्या ने बीते दिनों बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का अरोप लगाया था। आइए जानते हैं उनके बारे में और बहुत कुछ...

 

Sandhya Mridul <a href=alok nath " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/28/sandhya1_4341803-m.jpg">

एक्ट्रेस संध्या ने बीते दिनों अपने को-स्टार और मशहूर एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, 'एक दिन जल्दी शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम बाहर डिनर के लिए गई तो आलोक नाथ ने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली और वह नशे में मेरे नजदीक बैठने की जिद करने लगे। इसके बाद मैं बिना डिनर किए ही अपने होटल लौट आईं। इसके बाद आलोक नाथ होटल में आकर जबरन मेरे कमरे में घुस आए और वहां पर संध्या के पीछे पड़ गए। इसके मैंने किसी तरह खुद को उनके अलग कर रूम से बाहर निकली और खुद को बचाया। इसके बाद जितने दिनों तक शूटिंग चली तब तक लगातार आलोक नाथ मुझे शराब के नशे में रात में फोन करके और कमरे पर नॉक करके परेशान करते थे। बाद में रीमा लागू, आलोक की इन हरकतों के कारण हमेशा मेरे के साथ रहती थीं और मेरे ख्याल रखती थीं।'

 

Sandhya Mridul

इसके बाद संध्या ने आगे लिखा था, 'बाद में आलोक नाथ ने आकर अपनी इन हरकतों के लिए रो-रोकर मुझसे माफी भी मांगी थी।' संध्या के कॅरियर की बात करें तो उन्होंने टीवी शोज के साथ ही कई फिल्मों में जैसे 'हम तुम घोस्ट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'साथिया', 'कोशिश', 'पेज 3', में काम किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TBf1Ix

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages