पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक आ रही है। बायोपिक में एक्टर विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले ही कई विवादों में उलझ चुकी है। दरअसल अभी हाल ही में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और समीर ने फिल्म में अपने नाम के इस्तेमाल पर आपत्ति दर्ज कराई थी। फिल्म के गानों में जावेद और समीर को क्रेडिट दिया गया था। जावेद अख्तर और समीर का कहना था कि हमने तो फिल्म का कोई भी गाना लिखा ही नहीं फिर हमारा नाम क्यों लिया जा रहा है। इसपर काफी हंगामा हुआ। बाद में फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने बायोपिक में दस फिल्म के लिए जावेद अख्तर द्वारा लिखा गाना ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ और समीर का ‘ईश्वर अल्लाह’ का इस्तेमाल किया है। इस कारण उनको क्रेडिट दिया गया है। लेकिन खबरें आ रही हैं कि अब सलमान खान फिल्म के मेकर्स पर उखड़ गए हैं।
दरअसल दस फिल्म का ‘सुनो गौर से दुनियावालों’ सलमान खान, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त पर फिल्माया गया था। फिल्म के प्रोड्यूसर का देहांत हो जाने के कारण ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई लेकिन गाना सुपरहिट रहा था। इस गाने के राइट्स टी-सीरीज और सलमान खान दोनों के पास हैं। सलमान की नाराजगी है कि उनकी परमिशन के बिना इस गाने का इस्तेमाल क्यों किया गया।
वहीं ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ में ये गाना विवेक ओबरॉय पर फिल्माया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान इस बात से ज्यादा खफा हैं। दरअसल ये तो किसी से छिपा नहीं है कि सलमान और विवेक में 36 का आंकड़ा है। दोनों के बीच दुश्मनी का कारण ऐश्वर्या राय बनी थीं। हुआ ये था कि सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या विवेक के काफी करीब आ गई थीं। विवेक ओबरॉय ने एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर कई गंबीर आरोप भी लगाए थे। तब से जो दुश्मनी शुरू हुई वो आज तक कायम है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2V5JxeQ
No comments:
Post a Comment