
बॉलीवुड अभिनेत्री sameera reddy दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने बिजनेसमैन अक्षय वरडे से 2014 में शादी रचाई थी। वह अपने बेबी बंप की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। समीरा ने कहा कि आज समय बदल गया है, प्रेग्नेंसी के बाद भी हिरोइन को अच्छा काम मिल रहा है। अब प्रेग्नेंसी के समय भी बाहर निकलना ग्लैमरस और हॉट फील होता है। हाल ही में समीरा एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां खूबसूरत लुक में अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल करने वालों की जमकर क्लास लगाई।

बॉडी शेमिंग ट्रोलिंग पर समीरा ने कहा, ‘मुझे ट्रोलर्स से कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण पूछना है, बॉडी शेमिंग ट्रोलिंग करने वालों से मेरा सवाल है कि आप लोग कहां से आए हैं। आप लोगों ने भी तो अपनी मां के पेट से ही जन्म लिया है न और आप मां के पेट से बाहर आए तो आपकी मां खूबसूरत थी न। प्रेग्नेंसी के बाद बॉडी शेमिंग बहुत ही शर्मनाक है।’

इसके आगे समीरा ने कहा, ‘बच्चे को जन्म देने की प्रक्रिया बेहद ही सामान्य प्रक्रिया है। बहुत खूबसूरत और अमेजिंग है। करीना कपूर जैसे लोग फटाफट प्रेग्नेंसी के बाद खूबसूरत लग रहे हैं, लेकिन मुझे थोड़ा टाइम लगा। ट्रोलर्स को क्या कहूं। यही कहूंगी कि मेरे पास सुपर पावर है। मैं एक बच्चे को जन्म दे सकती हूं।’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ck7esy
No comments:
Post a Comment