जब आमिर के नाम पर मांगा जा रहा था मस्जिद बनवाने का चंदा, आनन-फानन में एक्टर ने उठाया था ये कदम - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 15 March 2019

जब आमिर के नाम पर मांगा जा रहा था मस्जिद बनवाने का चंदा, आनन-फानन में एक्टर ने उठाया था ये कदम

आज बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंडस्ट्री को दर्जनों बेहतरीन फिल्में देने वाले आमिर खान टीवी सीरियल में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। आमिर का शो 'सत्यमेव जयते' लोगों के बीच काफी चर्चित हुआ। इस शो ने समाज के तरह-तरह के मुद्दों को उठाया और इसके समाधान खोजने का प्रयास किया। हालांकि इस शो की पॉपुलैरिटी के चलते आमिर कई बार मुसीबत में भी फंसते-फंसते बचे हैं।

 

when-aamir-khan-lodges-complaint-against-false-allegations-on-satyamev

कई सालों पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने मुंबई पुलिस में यह एफआईआर दर्ज करवाई थी कि सोशल मीडिया पर उनके और उनके शो 'सत्यमेव जयते के' नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। फेसबुक पर एक संदेश के माध्यम से उनके और शो के नाम पर Humanity Trust के लिए डोनेशन मांगा जा रहा था। संदेश के अनुसार यह पैसा मस्जिद के निर्माण और मुस्लिम युवाओं की बेहतरी के लिए उपयोग किया जाना था।

 

when-aamir-khan-lodges-complaint-against-false-allegations-on-satyamev

आमिर ने अपने ऑफिशियल एकाउंट पर इस बात का स्पष्टीकरण दिया था कि यह संदेश पूरी तरह से गलत और निराधार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने इसे लेकर तुंरत ही मुंबई पुलिस कमिशनर और ज्वाइंट कमिश्नर से मुलाकात भी की थी।

when-aamir-khan-lodges-complaint-against-false-allegations-on-satyamev


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CfLpKT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages