इस तारीख से शुरू होगी चैत्र नवरात्र, अभी से कर लें मां सिंह वाहिनी को प्रसन्न करने की ऐसे तैयारी - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 23 March 2019

इस तारीख से शुरू होगी चैत्र नवरात्र, अभी से कर लें मां सिंह वाहिनी को प्रसन्न करने की ऐसे तैयारी

माँ दुर्गा के चैत्र नवरात्रे आते ही चारों ओर खुशियों और उल्लास का महौल स्वतः ही बन जाता है । चैत्र नवरात्रि में जहां जहां नजर पड़े वहां वहां हर कोई मां सिंह वाहिनी की भक्ति में लीन नजर आने लगता हैं । मान्यता हैं कि रंग भरी होली के सप्ताह भर बाद चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो जाते हैं । इस चैत्र नवरात्र पर्व की सुंदरता तो रंगो में ही होती है, चारों दिशाओं में इन्द्रधनुषी परिधान मनमोहक से लगते हैं । नौ दिनों तक माता दुर्गा के 9 अलग अलग रूपों की आराधना माता को प्रिय लगने वाले नौं रंगों के कपड़ों को पहन कर करने से माता अति प्रसन्न हो जाती हैं । अगर आप भी माता को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाना चाहते हो तो ऐसा जरूर करें ।

 

चैत्र नवरात्र महापर्व का आरंभ आगामी 6 अप्रैल शनिवार से शुरू होकर 14 अप्रैल रविवार 2019 तक रहेगा । इन नौ दिनों में इन नौरंगों के माध्यम से माता की करें आराधना, प्रसन्न होकर इच्छा पूरी कर देगी मां सिंह वाहिनी जगदंबा ।

 

1- पहले दिन - शनिवार को लाल या हरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।

2- दूसरे दिन - रविवार को पीला या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।

3- तीसरे दिन - सोमवार को सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
4- चौथे दिन - मंगवार को आसमानी या जामुनी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
5- पांचवें दिन - बुधवार को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
6- छठवें दिन - गुरुवार को नीला या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
7- सातवें दिन - शुक्रवार को लाल या सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
8- आठवें दिन - शनिवार को हल्का हरा या पीले रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
9- नौंवें दिन - रविवार को पीला या लाल रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।

************



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CzKQfc

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages