माँ दुर्गा के चैत्र नवरात्रे आते ही चारों ओर खुशियों और उल्लास का महौल स्वतः ही बन जाता है । चैत्र नवरात्रि में जहां जहां नजर पड़े वहां वहां हर कोई मां सिंह वाहिनी की भक्ति में लीन नजर आने लगता हैं । मान्यता हैं कि रंग भरी होली के सप्ताह भर बाद चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो जाते हैं । इस चैत्र नवरात्र पर्व की सुंदरता तो रंगो में ही होती है, चारों दिशाओं में इन्द्रधनुषी परिधान मनमोहक से लगते हैं । नौ दिनों तक माता दुर्गा के 9 अलग अलग रूपों की आराधना माता को प्रिय लगने वाले नौं रंगों के कपड़ों को पहन कर करने से माता अति प्रसन्न हो जाती हैं । अगर आप भी माता को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाना चाहते हो तो ऐसा जरूर करें ।
चैत्र नवरात्र महापर्व का आरंभ आगामी 6 अप्रैल शनिवार से शुरू होकर 14 अप्रैल रविवार 2019 तक रहेगा । इन नौ दिनों में इन नौरंगों के माध्यम से माता की करें आराधना, प्रसन्न होकर इच्छा पूरी कर देगी मां सिंह वाहिनी जगदंबा ।
1- पहले दिन - शनिवार को लाल या हरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
2- दूसरे दिन - रविवार को पीला या सुनहरे रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
3- तीसरे दिन - सोमवार को सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
4- चौथे दिन - मंगवार को आसमानी या जामुनी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
5- पांचवें दिन - बुधवार को नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
6- छठवें दिन - गुरुवार को नीला या क्रीम रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
7- सातवें दिन - शुक्रवार को लाल या सफेद रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
8- आठवें दिन - शनिवार को हल्का हरा या पीले रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
9- नौंवें दिन - रविवार को पीला या लाल रंग के कपड़े पहनकर माता की पूजा करें ।
************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CzKQfc
No comments:
Post a Comment