इस एक्टर के कारण माधुरी ने आज तक नहीं किया अमिताभ बच्चन संग काम, कभी दोनों के अफेयर की हुई थी चर्चा - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 13 March 2019

इस एक्टर के कारण माधुरी ने आज तक नहीं किया अमिताभ बच्चन संग काम, कभी दोनों के अफेयर की हुई थी चर्चा

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कलंक' को लेकर काफी चर्चा में हैं। बीते रोज यानी 12 मार्च को उनकी इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनके साथ कई और स्टार्स स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। बता दें कि 80 और 90 के दशक में माधुरी दीक्षित ने लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। यही नहीं माधुरी के साथ फिल्म में काम करना हर किसी स्टार की चाहत होती है। लेनिक बॉलीवुड के महानायक संग माधुरी ने अबतक कोई भी फिल्म नहीं की। क्या आप इसके पीछे की वजह कोई और अनिल कपूर Anil Kapoor हैं। आइए जानते हैं कैसे...

 

Amitabh Bachchan Madhuri Dixit

अमिताभ संग काम करने के लिए किया मना:
माधुरी दीक्षित ने अपने कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं वह 90 के दशक में सुपरस्टार बन गई थीं। लेकिन, एक ऐसा दौर भी था जब उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थी। ऐसे में कोई उनके साथ काम करना नहीं चाहता था। लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसा एक्टर था जिसने न सिर्फ उनके साथ काम किया बल्कि उनके कॅरियर की गाड़ी को भी सही पटरी पर ले आया। ये एक्टर थे अनिल कपूर। अनिल और माधुरी ने कई फिल्मों जैसे 'तेजाब', 'लाडला', 'राम-लखन', 'बेटा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी को उस दौर में सुपरहिट माना जाता था। एक साथ काम करते—करते माधुरी को लेकर अनिल काफी पोजेसिव हो गए थे। उन्होंने माधुरी से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था। हालांकि, फिल्म बड़े मिया छोटे मिया के एक आइटम नंबर में दोनों ने स्क्रीन शेयर किया था।

 

anil kapoor Madhuri Dixit

अनिल संग थे अफेयर के चर्चे:
अनिल और माधुरी के अफेयर की अफवाहें भी उड़ी थी। अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे प्यार में पड़ने के बहुत से चांस मिले। लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि मुझे दो पल की खुशियां चाहिए या जीवनभर की। मैं सुनीता के साथ बहुत खुश हूं।' यही नहीं अनिल कपूर ने 'दस का दम' टीवी शो में खुलासा किया था कि वह घर में कई बार अपनी वाइफ सुनीता को गलती से माधुरी और माधुरी को गलती से सुनीता कहकर पुकारने लगे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UyePuV

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages