
फिल्म इंडस्ट्री के लिए पायरसी साइट तमिल रॉकर्स लगातार आफत का सबब बनी हुई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘Badla’ रिलीज के दूसरे दिन ही लीक हो गई है। कुछ समय पहले इस वेबसाइट पर लगाम लगाने के भरसक प्रयास किए गए थे। इस फिल्म को धड़ल्ले से आॅनलाइन डाउनलोड किया जा रहा है। इस तरह से तुरंत लीक होने के कारण फिल्म निर्माताओं को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।

फिल्म 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, मानव कौल और अमृता सिंह अहम रोल में है। 'बदला', स्पेनिश फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का ऑफिशियल रीमेक है। इसका निर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। 'बदला' एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए पायरसी साइट तमिल रॉकर्स लगातार ही सभी स्टार्स और फिल्म मेकर्स के लिए बड़ी आफत बनती जा रही है। कई बार इस साइट को आगाह भी किया जा चुका है मगर कोई खास फर्क पड़ता नजर नहीं आया है।

ये फिल्में भी हो चुकी हैं लीक:—
आपको बता दें कि इस वेब साइट ने अब तक ना सिर्फ हिंदी बल्कि अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम जैसी भाषाओं में भी फिल्में लीक कर दी हैं। अब तक तमिलरॉकर्स ने 'लुका छुपी', 'गली बॉय', '2.0', 'पेटा', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मणिकर्णिका', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' जैसी कई फिल्में लीक की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hct8C5
No comments:
Post a Comment