
बॉलीवुड एक्शन हीरो Akshay Kumar इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Kesari' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में फिल्म 'केसरी' का मेकिंग वीडियो जारी किया गया है। खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। फिल्म केसरी की मेकिंग वीडियो को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं।

इस मेकिंग वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय ने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है। हर स्टंट को वह खुद ही करते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह तलवार चलाते भी दिखाई दे रहे हैं।
Always the happiest when I'm in action and #Kesari kept me more than active! Watch the making here - https://t.co/3Qbq6jGIRo@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 12, 2019
अक्षय कुमार केबल के जरिए भी स्टंट करते दिख रहे हैं। फैंस को अक्षय का यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी साल 1897 में सारागढ़ी में 21 सिखों और 10,000 अफगानियों के बीच हुई लड़ाई पर आधारित है। फिल्म केसरी 21 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UtB05g
No comments:
Post a Comment