मां से जुड़े इस करीबी शख्स के कहने पर श्रीदेवी का शव लाने पिता संग दुबई गए थे अर्जुन कपूर, कहा- वो न होती तो... - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 22 April 2019

मां से जुड़े इस करीबी शख्स के कहने पर श्रीदेवी का शव लाने पिता संग दुबई गए थे अर्जुन कपूर, कहा- वो न होती तो...

पिछले साल Sridevi के अचानक हुए निधन की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया था। किसने सोचा था की श्रीदेवी जैसी जिंदा दिल इंसान इतनी जल्दी इस दुनिया से अलविदा कह देंगी। जितनी हैरानी श्रीदेवी के जाने की सभी फैंस को हुई थी उससे कही ज्यादा एक्ट्रेस के परिवार वालों को थी। ऐसे समय में Arjun Kapoor ने पिता Boney Kapoor का बखूबी साथ निभाया था। अर्जुन ने उस वक्त ना सिर्फ अपने पिता का बल्कि बहन जाह्नवी और खुशी का भी खास ख्याल रखा था। हाल में एक्टर ने बताया कि दुबई जाने से पहले घर के इस सदस्य से बातचीत की थी।

 

arjun-kapoor-massi-archana

अर्जुन कपूर ने बताया, 'श्रीदेवी के निधन को मैंने एक्सपेक्ट नहीं किया था। मैं समझ नहीं पा रहा था उस वक्त क्या करूं। ऐसे में मैंने सोचना बंद कर दिया था। ऐसे में मैंने अपनी मासी अर्चना शौरी को कॉल किया और उनसे सारी बात डिस्कस की। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें जो भी सही लग रहा है वो करो। इसके अलावा इस बारे में मैंने अंशुला से भी बात की थी।'

 

arjun-kapoor-family

अर्जुन कपूर ने आगे कहा,' उस वक्त मैं किसी और से सलाह लेता तो मैं अपने इमोशन में फंस जाता। ऐसे में जो भी हुआ था वो अचानक हो गया। किसी को समझ नहीं आ रहा था। इसके बावजूद हम एक दूसरे को सपोर्ट करते गए। मैं और अंशुला जब भी जाह्नवी और खुशी को जरूरत होगी तो साथ खड़े रहेंगे। वो काफी मुश्किल भरा पल था। ऐसे में मैं एक सपोर्टिव भाई की तरह खड़ा रहना चाहता हूं।'

 

arjun-kapoor-sridevi-death

अर्जुन कपूर ने बताया, 'मुझे खुशी है कि मैंने जो भी किया वो सही किया। इसके लिए मुझे कोई पछतावा नहीं है। उस दौरान जो हो रहा था वो मैं अपने दुश्मनों के लिए भी ना सोचूं। बता दें कि पिछले दिनों अर्जुन कपूर ने जाह्नवी और खुशी को लेकर बयान दिया था कि मैं अभी भी उन्हें जानने की कोशिश कर रहा हूं। मैं जब भी कोई जोक क्रैक करता हूं। वो कुछ पर हंसती हैं और कुछ पर नहीं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VXXn3n

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages