जब दोस्त की अनाथ बेटी को सलमान खान ने बना लिया अपनी बहन, इस तरह चुकाया था राखी का मोल - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 22 August 2018

demo-image

जब दोस्त की अनाथ बेटी को सलमान खान ने बना लिया अपनी बहन, इस तरह चुकाया था राखी का मोल

Responsive Ads Here
sallu_3294675-m

बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान फिल्म जगत में अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में ऐसे ढेरो मिसालें मौजूद है जब सलमान ने आगे बढ़कर अपने करीबियों की मदद की। ऐसा ही एक किस्सा उनकी राखी बहन श्वेता रोहिरा से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि श्वेता के पिता की मौत के बाद सलमान ने उनके परिवार की मदद की। साल 2014 में श्वेता ने एक्टर पुलकित सम्राट से शादी की। इस दौरान सलमान ने ही उनका कन्यादान किया था।

मोनालिसा की खुली पोल, 'नजर' के सेट पर लाइट बंद कर ऑनस्क्रीन बेटे के साथ करती हैं ये काम!

priyanka4_3294675-m

श्वेता के पिता के साथ चिल करते थे सलमान
मिड डे के अनुसार श्वेता बताती हैं, 'मैं सातवीं क्लास में पढ़ाई किया करती थी। एक दिन मैं क्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर थी। मेरे साथ बहुत सारे बच्चे थे। मैंने सलमान को बताया कि मैंने उनके हाथ में राखी बांधी थी। इसी दिन के बाद सलमान और मेरा रिश्ता बन गया। इस कर्म के चलते हमारा जुड़ाव हो गया। इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि वह मेरे पिता सुनील रोहिरा को जानते हैं। मेरे पिता और वह अक्सर बांद्रा के सी रॉक होटल में चिल किया करते थे। भाई ने ही मेरा कन्यादान किया था।'

SATYAMEV JAYATE BOX OFFICE COLLECTION DAY 7: थामे नहीं थम रही जॉन की फिल्म की कमाई, कमा डाले इतने करोड़

 

 

priyanka3_3294675-m

सलमान से जताई थी शादी की इच्छा
श्वेता ने आगे बताया, 'सलमान से उन्होंने ही अपनी शादी को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने सलमान को पुलकित के बारे में बताया था। श्वेता बताती हैं ‘हम 5 साल पहले शादी के बंधन में बंधे। हम एक दूसरे के साथ काफी समय बिताया करते थे। उसे लगा कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। इसके बाद मुंबई में हमारी धूम-धाम से शादी कराई गई। यह सब प्राइवेट तरह से किया गया। उसकी फैमिली में कुछ अलग चीजें थीं। इसके चलते सब कुछ ठीक-ठाक तरीके से और गुपचुप निपटाया गया।'

इस एक्टर ने 'गोल्ड' पर कसे तंज, अक्षय के बंगाली एक्सेंट तो मौनी के होठों को लेकर कह डाली ये बड़ी बातें...

priyanka2_3294675-m

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OXwUiO

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages