इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हॅाट टॅापिक बना हुआ है। दोनों को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल में दोनों की शादी की तारीख सामने आई थी। बताया जा रहा है कि स्टार्स इटली में 20 नवंबर को सात फेरे लेंगे। इसी के साथ सुनने में आया है कि दीपिका और रणवीर इस शादी को प्राइवेट तरीके से करना चाहते हैं। ऐसे में दोनों ने एक शादी की निजता को बरकरार रखने के लिए एक तरीका आजमाने का सोचा है।
GOLD LIVE MOVIE REVIEW: जानें एक्टिंग से लेकर कहानी तक, कैसी है अक्षय की फिल्म 'गोल्ड'
मीडिया रिपोर्ट्स से पता लगा है कि दोनों ही अपनी शादी की प्राइवेसी को लेकर एलर्ट हैं और इसीलिए ये शादी देश में नहीं बल्कि इटली में होने वाली है। दीपिका और रणवीर इटली के लेक कोमो शहर में शादी करेंगे।
INDEPENDENCE DAY 2018: स्कूल के बच्चों संग आजादी का जश्न मना रहे रणवीर, यूं लहराया तिरंगा
इसके अलावा इन दोनों ने एक और चीज का खास ध्यान रखा है, और वो है मोबाइल फोन। मोबाइल फोन के खतरे को भांपते हुए दीपिका और रणवीर ने फैसला किया है कि वे अपनी शादी में शामिल होने वाले खास मेहमानों से गुजारिश करेंगे कि वो अपने साथ मोबाइल लेकर न आए। इसकी वजह मोबाइल के जरिए तुरंत वायरल होने वाली फोटोज है, जो ये दोनों नहीं चाहते।
INDEPENDENCE DAY 2018: अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
हाल में इन एक्टर्स के एक करीबी दोस्त ने बताया, ‘उन्होंने मेहमानों से अपने सेलफोन समारोह में नहीं लाने की अपील की है। दरअसल डेस्टिनेशन वेडिंग होने, शादी में कम लोगों के शामिल होने और वहां मौजूद सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होने की बातों को ध्यान में रखते हुए ये अपील की गई है। हालांकि, संभव है कि दोनों अंत में अपने फैंस के लिए अपनी फोटोज खुद शेयर करेंगे। इससे पहले तक वो इस मौके की निजता बनाए रखना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये कदम उनकी गोपनीयता को बनाए रखने में मदद करेगा।’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BfIxzn
No comments:
Post a Comment