अपनी अनूठी गायकी के लिए मशहूर रैपर बादशाह जब गाते हैं तो लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। युवाओं के बीच ही नहीं, बादशाह बच्चों और बुजुर्गों में भी खासा लोकप्रिय हैं। गानों में रैप का तड़का लगाने वाले बादशाह का कहना है कि रैप उनकी जिंदगी है। बादशाह ने हाल ही में अपना एल्बम 'वन' लॉन्च किया है, जिसमें 17 गाने हैं। बादशाह ने एक साक्षात्कार में अपने नए एल्बम के बारे में बताया,'मेरे एल्बम 'वन' को मुझे बनाने में तीन साल लग गए। इसमें 17 गाने हैं, जो संगीत के प्रति मेरे दृष्टिकोण और भावना को प्रदर्शित करते हैं। इस दौरान काफी मुश्किलें आईं और मैंने इन पर काफी मेहनत की है और आखिरकार यह सबके सामने है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह सबको पसंद आएगी।'
पंजाबी और हरियाणवी में भी गाए गाने:
वर्ष 2006 से अपने कॅरियर की शुरुआत कर चुके बादशाह ने हिंदी के अलावा पंजाबी, हरियाणवी में गाने गाए हैं। वह मशहूर रैपर होने के साथ ही गीतकार और संगीतकार भी हैं। बादशाह ने 'कर गई चुल..' गाने को न केवल गाया है, बल्कि इसके संगीत और बोल भी तैयार किए हैं। बादशाह फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का लोकप्रिय गीत 'सैटरडे -सैटरडे..' के बोल भी लिखे हैं।
आसपास के लोगों की बातों से लेते हैं आइडिया:
इस बारे में बादशाह ने कहा,'मैं अपने आसपास के लोगों से और उनकी बातचीत से आइडिया लेता हूं। उदाहरण के तौर पर एक बार मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा कि मेरी प्रेमिका मुझसे पार्टी करने के लिए 'सैटरडे-सैटरडे' कहती रहती है। यहीं से मुझे इस गाने को बनाने का विचार आया। कई बार ऐसा होता है कि लोगों की बातचीत से गाने के बोल मिल जाते हैं।'
इन फिल्मों में गा चुके हैं गाने:
'डीजे वाले बाबू' के गाने से मशहूर हुए बादशाह ने फिल्म 'खूबसूरत' का 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', 'जज्बा' का 'आज रात का सीन' और 'कर गई चुल', 'बेबी को बेस पसंद है', 'काला चश्मा' और हाल में फिल्म 'वीरे दी वेंडिंग का' 'तारीफां..' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं।
जो मन करता है, वही गाता हूं:
बादशाह से जब पूछा गया कि उन्हें खुद अलग अपना एल्बम या ट्रैक्स गाना पसंद है या फिर बॉलीवुड कलाकारों के लिए? उन्होंने कहा, 'मुझे इंडीविजुअल गाना पसंद है। क्योंकि तब कोई रोकने-टोकने वाला नहीं होता है, जो मेरा मन करता है मैं वैसे ही गाता हूं। अपने खुद के गानों में स्वतंत्रता की भावना होती है।'
रैप मेरे लिए जिंदगी है:
बादशाह के लिए रैप क्या है? इसके जवाब में उन्होंने कहा,'रैप मेरे लिए जिंदगी है। यह मेरी रोजी-रोटी है। मैंने इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था, लेकिन मेरा दिल रैप में लगता था। मैंने इसके लिए काफी चुनौतियों का सामना किया और आखिरकार अपनी मंजिल को पा लिया। मुझे ऐसा लगता है कि जो काम आप दिल से करते हैं, उसमें आप अपना 100 फीसदी देते हैं, इसलिए मैंने दिल की सुनी और इसी दिशा में अपना कॅरियर बनाने का फैसला किया।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Lb4PSB
No comments:
Post a Comment