नागपंचमी पर राहु के दोषों से छुटकारा पाने के लिए अपनी राशि के अनुसार करें नाग देव की पूजा - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 13 August 2018

नागपंचमी पर राहु के दोषों से छुटकारा पाने के लिए अपनी राशि के अनुसार करें नाग देव की पूजा

अगर किसी जातक की राशि में राहु दोष है तो उनके लिए इससे छुटकारा पाने का सबसे उत्तम दिन सावन मास की पंचमी यानी की नागपंचमी का दिन है, ऐसी मान्यता है कि नागपंचमी के दिन नाग की पूजा करने से कुंडली में इससे जुड़े सभी दोष दूर होते हैं । इस बार नागपंचमी 15 अगस्त को है आप भी घर बैठे ही अपनी राशि के अनुसार कुछ सरल उपाय करेंगे तो राहु दोष से जुड़ी समस्त परेशानियां हमेशा-हमेशा के लिए नष्ट हो सकती हैं ।

 

मेष राशि
मेष राशि के जातक नागपंचमी के दिन ‘रुद्राष्टाधायी’ का पाठ करेंगे तो आपकी कुंडली में सभी प्रकार के राहु दोषों की शांति होने लगेगी ।


वृष राशि
वृषभ राशि के जातक कुंडली के राहु दोष को दूर करने के लिए नागमंपंचमी के दिन बहते हुए पानी में तांबे का टुकड़ा बहाने से राहु दोष में लाभ मिलने लगेगा ।

 

मिथुन राशि
नागपंचमी के दिन किसी कुष्ट रोगी को मिशुन राशि के जातक 5 नग ताजी मूली का दान करने से जीवन में अशुभ राहु के कारण होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी ।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातक नागपंचमी के दिन किसी बहते हुए पानी के स्रोत में शीशा या नारियल प्रवाहित करने से राहु दोष खत्म होगा ।

 

सिंह राशि
नागपंचमी के दिन 1 नारियल, 11 दाने बादाम और और एक लाल रुमाल या कपड़े का टुकड़ा इन सभी चीजों को बांधकर एकांत में कहीं मिट्टी में दबा दें । इससे राहु कभी भी भविष्य में परेशान नहीं करेगा ।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातक नागपंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में किसी गरीब को 10 ग्राम धनिया हरी दान करें, राहु की परेशानी से मुक्ति मिलेगी ।

 

तुला राशि
नागपंचमी से एक रात पहले सोते समय तुला राशि के जातक अपने तकिए के नीचे थोड़ा जौ रखें, एवं सबरे जल्दी उठकर पक्षियों को ये सभी जौ के दाना खिलादें । राहु के कारण आ रही धन संबंधित समस्या दूर होगी ।

वृश्चिक राशि
इस दिन वृश्चिक राशि के जातक गणेश जी की विधि पूर्वक पूजा करने के बाद दुर्वा और लड्डू का भोग लगावें । गणेश पूजन के बाद नाग देवता के निमित्ति राहुदोष निवारण की कामना से कुछ पीले फूल अर्पित करें ।

 

धनु राशि
राहु के प्रकोप को समाप्त करने के लिए नागपंचमी के दिन चींटियों को आटा या मीठा खिलाएं । इस उपाय से जीवन की कठिनाई दूर हो होगी ।

मकर राशि
मकर राशि के जातक राहु की शांति के लिए नागपंचमी के दिन किसी जरूरतमंद को तिल और जौ का दान करें ।

 

कुंभ राशि
नागपंचमी के दिन कुंभ राशि के जातक किसी पवित्र नदी के बहते हुए जल में 250 ग्राम लकड़ी का कोयला प्रवाहित करें, ऐसा करने से कुंडली में राहु दोषों के कारण होने वाली जीवन की परेशानियां खत्म होंगी ।

मीन राशि
राहु दोष को शीघ्र दूर करने के लिए नागपंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में अष्टधातु का कड़ा पूजन करने के बाद दाहिने हाथ में धारण करें । साथ ही इसके अलावा जितना संभव हो, रसोईघर में ही भोजन करें, इससे राहु दोष धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे।

nag panchami

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MHnbfR

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages