जे.पी दत्ता की आगामी वॉर फिल्म 'पलटन' को विश्वसनीय बनाने के लिए 1967 के युद्ध की असली बंदूकों का इस्तेमाल हुआ। बता दें कि डायरेक्टर जे.पी दत्ता वॉर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं। इससे पहले उनकी फिल्म 'बॉर्डर' भी सुपरहिट रही थी। उनकी आगामी फिल्म 'पलटन' 7 सितम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
1967 की जंग के असली हथियारों का इस्तेमाल:
'पलटन' जो हाल के बॉलीवुड की सबसे बड़ी वॉर फिल्म है,इसे बनाने में डायरेक्टर ने हर छोटी चीज पर ध्यान दिया है। यहां तक की 1967 में भारतीय सैनिकों ने जिन हथियारों और बंदूकों से जंग लड़ी थी,उनका इस्तेमाल इस फिल्म में किया गया है। ये हथियार भारत के संरक्षण मंत्रालय ने संभाल के रखे हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए डायरेक्टर जे.पी.दत्ता ने कहा, '1962 का भारत-चीन युद्ध, जो चीन के ओर से हमला था, एक छल की कहानी है, जब हम बिल्कुल बेखबर थे और हमारे दो बटालियन साफ किए गए थे। 1967 में जब नाथुला में हमारी उनसे मुलाकात हुई, तब वक्त था कि 1962 के उस जुल्म का बदला लिया जाए।
भारतीय सेना ने की मदद:
उन्होंने कहा, 'बेशक उस दौर को बड़े पर्दे पर लाने के लिए काफी रिसर्च करना पड़ा। उस समय के हथियार काफी अलग थे और आज इस्तेमाल होने वाली सभी बंदूकें उनसे अलग हैं। वॉर के सीक्वेंस विश्वसनीय और सच्चे लगने के लिए भारतीय आर्मी ने एमएमजी, राइफल, राकेट लांचर, 303 राइफल के साथ हमारी मदद की।' यह सभी हथियार इतने सालों से संभाल के रखे गए थे जो कि इस फिल्म के लिए विशेष रूप से निकाले गए। इनका इस्तेमाल पूरी तरह आर्मी ऑफसरों की निगरानी और मार्गदर्शन के साथ किया गया। फिल्म में दिखाए गए गन शॉट और फायर सीक्वेंस शूटिंग के दौरान असल में किए गए, जो लद्दाख की खास लोकेशंस में शूट हुआ है।
फिल्म भारत—चीन की जंग पर आधारित:
जेपी दत्ता की यह फिल्म 1967 में सिक्किम सीमाओं पर हुए भारत-चीन की जंग पर आधारित है। 'पलटन' भारतीय आर्मी की अनकही कहानी को दर्शाएगी,जब उन्होंने इस तीव्र युद्ध में उन्हें शिकस्त दी थी। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल,सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे जैसे स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में इन्होंने उन जाबाज जवानों की भूमिकाएं निभाई हैं, जो अपने भाईचारे के दम पर उस युद्ध में अंत तक डटे रहे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2OwDUTn
No comments:
Post a Comment