जल्द ही बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले ही गोविंदा और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में सीबीएफसी ने रंगीला राजा को सर्टिफाई करने से इनकार कर दिया है। उनके अनुसार फिल्म में 20 कट लगने की जरुरत है। इस मामले में गोविंदा खुल कर सामने आए हैं। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में कुछ लोगों का झुंड उनके खिलाफ साजिशें कर रहा है।
शनिवार रात को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोविंदा ने कहा, 'पिछले 9 सालों से यह मेरे साथ हो रहा है। इंडस्ट्री में कुछ लोगों का झुंड मेरे खिलाफ कोई न कोई साजिश करता है, जिससे मेरी फिल्म की रिलीज में दिक्कतें आती हैं। इन सबके बीच मेरी फिल्म को अच्छा प्लैटफॉर्म नहीं मिल पाता।’ गोविंदा ने आगे कहा, 'ऐसे में वह फिल्म या तो रिलीज नहीं होतीं या फिर वह सिनेमाघरों में अच्छा नहीं कर पातीं। एक ताजा उदाहरण है 'फाइडे'। कुछ हफ्तों पहले ही यह फिल्म रिलीज हुई। मीडिया ने भी इस फिल्म को सराहा था और अच्छे रिव्यू दिए थे। ऐसे में इस फिल्म को थिएटर्स से दूर रखा गया।'
एक्टर ने आगे कहा, 'अभी तक मैं चुप था। लेकिन वह पहलाज निहलानी जैसे प्रोड्यूसर को कैसे रोक सकते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के इज्जतदार प्रोड्यूसर में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई फिल्में दी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सितारे भी दिए हैं।' गोविंदा ने बताया, 'हमारी इंडस्ट्री पहले कभी भी ऐसी नहीं थी। लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे कि हम किसी और दुनिया में रह रहे हैं।' बता दें प्रोड्यूसर पहलाज ने सीबीएफसी के इस निर्णय के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ रुख किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2qH4dw8
No comments:
Post a Comment