स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने गुरु ग्रंथ साहेब के अपमान करने के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह, उनके पुत्र और अभिनेता अक्षय कुमार को पूछताछ के लिए अगले हफ्ते पेश होने का समन जारी किया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 16 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल को 19 नवंबर और अक्षय कुमार को 21 नवंबर को अमृतसर के सर्किट हाउस में पेश होने का आदेश दिया गया है।
इनको समन गुरु ग्रंथ साहेब के अपमान करने के मामले में दर्ज किए गए केस के संबंध में भेजा गया है। समन धारा 160 के तहत भेजे गए हैं जिसमें बरगारी में गुरु ग्रंथ साहेब के अपमान करने के मामले में और बेहबल कालन और कोटकापुरा में पुलिस फायरिंग की घटना के संबंध में केस दर्ज हुआ था।
समन में कहा गया है- संबंध व्यक्ति की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि उपर लिखे अपराध की जांच की जा सके। और जिसके खिलाफ समन जारी हुआ है उसे मामले की जानकारी देनी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2AZrpvA
No comments:
Post a Comment