इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती जा रही है। भले ही फिल्म ने मात्र तीन दिनों में 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है लेकिन कमाई में लगातार गिरावट से निर्माताओं के सामने फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल पड़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस में इस मूवी का बजट करीब 300 करोड़ बताया जा रहा है। ताजा बॉक्स ऑफिस के आकड़ों की बात करे तो फिल्म ने अब तक कुल 123 करोड़ रुपए कमाए हैं।
कमाई में लगातार गिरावट जारी
बता दें कि रविवार को 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने लगभग 16.50 से 17 करोड़ के बीच की कमाई की है, जो इसके पिछले दिनों से काफी कम है। मूवी एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक इससे पहले फिल्म ने शनिवार को 22.75 और शुक्रवार को कुल 28.25 करोड़ रुपये बटोरे थे। वहीं, फिल्म की पहले दिन की कमाई ने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी बनाया था। रिलीज के दिन यानी गुरुवार को इस फिल्म ने कुल 50.75 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी।
हुआ 'रेस 3' जैसा हाल
आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' का हाल सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस 3' जैसा हो गया है। बता दें कि सलमान की फिल्म 'रेस 3' इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में रही थी। रिलीज वाले दिन 'रेस-3' ने बंपर कमाई की लेकिन खराब ऑडियंस रिव्यू के चलते फिल्म ज्यादा दर्शक नहीं बटोर सकी और दूसरे दिन से ही इसकी कमाई में गिरावट शुरू हो गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ze2FyL
No comments:
Post a Comment