देश ही नहीं विदेश में भी पिछड़े आमिर खान, हाथ से निकला ये बड़ा सम्मान! - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 12 November 2018

देश ही नहीं विदेश में भी पिछड़े आमिर खान, हाथ से निकला ये बड़ा सम्मान!

अभिनेता आमिर खान के सितारें इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कारनामा करने में नाकामयाब साबित हुई है। वहीं अब आमिर खान के हाथ से एक बड़ा पुरस्कार निकल गया है। दरअसल आमिर की फिल्में चीन में काफी अच्छा बिजनेस करती हैं। लेकिन हाल ही चीन के २७वें चाइन गोल्डन रूस्टर एंड हंड्रेड फ्लावर्स फिल्म महोत्सव में घोषित सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन ने हासिल किया।

 

ajay devgn

चार दिवसीय 'चाइना गोल्डन रूस्टर एंड हंड्रेड फ्लावर्स' फिल्म महोत्सव फोशान में आयोजित हुआ और पॉपुलर मूवीज हंड्रेड फ्लावर्स अवार्डस समारोह के साथ संपन्न हुआ। विजेताओं को दर्शकों ने चयनित किया गया। यह महोत्सव हर साल 'चाइना फिल्म एसोसिएशन' (सीएफए) के 'इंडिया चाइना फिल्म सोसाइटी' (आईसीएफएस) के सहयोग से आयोजित किया जाता है। आईसीएफएस के संस्थापक किशोर जावड़े हैं।

 

ajay devgn

'रेड' के निर्माता भूषण कुमार ने कहा, 'हमने हमेशा बेहतरीन कहानी वाले सिनेमा का समर्थन करने में विश्वास किया है, ऐसी कहानियों वाली फिल्में जो अच्छी और जुड़ाव महसूस कराने वाली हों। 'रेड' हमारे लिए एक बहुत ही खास फिल्म रही है। यह एक ऐसी फिल्म रही है, जिस पर हमने पहले दिन से भरोसा किया।'

ajay devgn

उन्होंने कहा, 'गोल्डन एंड हंड्रेज फ्लावर्स फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतना अजय देवगन की उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि के जुडऩे जैसा है और यह उनके बेहतरीन अभिनय कौशल का सबूत है।' राज कुमार गुप्ता निर्देशित 'रेड' भारत में 16 मार्च को रिलीज हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JWra7D

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages