बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं Salman Khan। 53 साल के हो चुके सलमान के फैंस हमेशा ही ये जानना चाहते हैं की वो आखिर कब शादी के बंधन में बंधेंगे। सलमान हमेशा ही इस सवाल के जवाब को टालते नजर आए हैं। सलमान हमेशा से अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जुड़ता आया है। कभी सलमान की गर्लफ्रेंड कही जाने वाली shilpa shetty ने अपने और सलमान के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा...
9 साल बाद शिल्पा ने बताया कि सलमान...
शादी के करीब 9 साल बीत जाने के बाद शिल्पा ने सलमान और अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया, 'सलमान अक्सर उनके घर आते थे। वहीं कई बार वह रात को उन्हीं के घर में ही रुकते थे। कभी-कभी सलमान उनके पिता के साथ ड्रिंक्स भी लेते थे। शिल्पा ने बताया, 'मुझे याद है कि जब पापा की डेथ हुई तो सलमान मेरे घर आए। घर आते ही वह सीधे बार टेबल के पास गए। जहां पर पापा और वह साथ में ड्रिंक्स किया करते थे। पुराने दिनों को याद कर सलमान रोने भी लगे थे।'
अफेयर की बात को दोनों ने कभी नहीं स्वीकारा:
बता दें कि 90 के दशक में सलमान और शिल्पा ने कई फिल्मों जैसे 'दस', 'शादी करके फंस गया यार', 'औजार', 'फिर मिलेंगे' और 'गर्व' में साथ काम किया। दोनों को एक साथ कई जगहों पर स्पॉट भी किया गया। इस दौरान दोनों के अफेयर की खूब चर्चा भी हुई। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया। इसके बाद शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली। शिल्पा और सलमान आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Dk5ArY
No comments:
Post a Comment