सभी समस्याओं का समाधान केवल सात दिनों में हो जायेगा, कर देखें - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 19 January 2019

सभी समस्याओं का समाधान केवल सात दिनों में हो जायेगा, कर देखें

जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान केवल सात दिनों में संभव हैं । रविवार का दिन भगवान सूर्य नारायण का दिन होता हैं । इस दिन से लेकर लगातार 7 दिनों तक यानी की शनिवार तक इस उपाय को करने से जीवन की प्रत्येक समस्याएं चाहकर भी उपाय करने वाले के पास नहीं आ पायेगी । सातों दिनों के सात देवता बतायें गये हैं । अगर हर दिन उस दिन के देवता और ग्रह को प्रसन्न व शांत करने के लिए इन उपायों को जरूर करना चाहिए । उपाय करने के बाद गरीबों को कुछ धन या फिर फल जरूर दान करें ।

 

1- रविवार का दिन- अगर किसी की कुंडली में सूर्य के कमज़ोर होने पर व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पाती । सूर्य को प्रसन्‍न करने के लिए नियमित जल अर्पित करें ।
रविवार का उपाय- किसी गरीब अथवा जरूरतमंद व्‍यक्‍ति को गुड़ का दान करें ।

 

2- सोमवार का दिन- अगर किसी की कुंडली में चंद्र दोष है या चंद्रमा कमज़ोर स्थिति में है तो व्यक्ति को हमेशा कोई न कोई बीमारी लगी रहती है । सर्दी-जुकाम, नेत्र संबंधी रोग और अर्थराइटिस से आप परेशान रहते हैं । चंद्र ग्रह को शांत करने के लिए आपको सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए ।
सोमवार का उपाय- हो सके तो किसी गरीब परिवार को भोजन करायें । भोजन में दूध से बने पदार्थ होने चाहिए ।

 

3- मंगलवार का दिन- कहा जात है कि मंगल कई प्रकार की शारीरिक बीमारियां देता है । कुंडली में मंगल को मजबूत करने के लिए आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी और मां काली की आराधना करना चाहिए ।
मंगलवार का उपाय- छोटी कन्याओं को उड़द, मूंग या तुअर की दाल से बना भोजन करावें ।

 

griha shanti

4- बुधवार का दिन- अगर कुंडली में बुध कमज़ोर हो तो उसे मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश जी को 11 लड्डूओं का भोग लगाएं और दूर्वा चढ़ाएं ।
बुधवार का उपाय- बुधवार के दिन शाम के समय गणेश मंदिर के सामने कोई भिखारी दिखाई दे तो उसे पीली रूमाल या कपड़ा जरूर दान करें ।

 

5- गुरुवार का दिन- गुरुवार का दिन देवों के गुरु बृहस्‍पति देव की आराधना का दिन माना जाता हैं । अगर किसी की कुंडली में गुरु नीच या कमज़ोर स्‍थान में हो तो उसे अवनति मिलती है । इस दिन भगवान विष्‍णु को खीर का भोग लगाने से गुरु को मजबूती मिलती हैं ।
गुरुवार का उपाय- इस दिन पीली वस्‍तुओं, पीले रंग के वस्‍त्रों और जनेऊ का दान करें ।

 

6- शुक्रवार का दिन- यह दिन शुक्र ग्रह से संबंधित है, शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक होता है । इस दिन शुक्र मंत्र का जप जरूर करें ।
शुक्रवार का उपाय- शुक्रवार के दिन किसी गरीब सुहागिन स्‍त्री को सुहाग से जुड़ी वस्‍तुओं का दान करें ।

 

7- शनिवार का दिन- शनिवार का दिन न्‍याय के देवता शनि देव का दिन होता है । शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए शनिवार के दिन शनि से संबंधित वस्‍तुओं का दान करें । शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल मिले जल से अभिषेक करें । पीपल के पेड़ पर भी जल चढ़ाएं ।
शनिवार का उपाय- इस दिन किसी गरीब को उड़द की दाल से बनी खिचड़ी जरूर खिलाएं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Mjr4bn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages