Rangeela Raja Box Office Day 1 Collection: गोविंदा की 'रंगीला राजा' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, कमाए इतने करोड़ - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 18 January 2019

demo-image

Rangeela Raja Box Office Day 1 Collection: गोविंदा की 'रंगीला राजा' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, कमाए इतने करोड़

Responsive Ads Here
rangilaraja2_4001293-m

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग, डासंर और एक्टर गोविंदा ने बार फिर अपने फैंस को अपनी कॉमेडी से हंसाने आ गए हैं। गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' बीते रोज यानी 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में वह एक बार डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन ये फिल्म दर्शकों को खासा अट्रैक्ट नहीं कर पाई है। इस मूवी को लेकर ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे की ये मूवी ओपनिंग डे पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।

 

rangilaraja1_4001293-m

वहीं ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल के मुताबिक फिल्म 'फ्रॉड सैंया' और 'रंगीला राजा' ज्यादा चलने वाली नहीं है। इसके अलावा इस हफ्ते गोविंदा की फिल्म के आगे चुनौती बनकर और भी कई फिल्में खड़ी हैं। वहीं गोविंदा का कड़ा मुकाबला इमरान हाशमी की 'Why Cheat India' के साथ है।

 

rangilaraja3_4001293-m

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो 'रंगीला राजा' चिरागदीप इंटरनेशनल के बैनर तले बनी है। इसके निर्माता पहलाज निहलानी, निर्देशक सिकंदर भारती और इसे संगीत ईश्वर कुमार ने दिया। इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें गोविन्दा के अलावा मिशिका चौरसिया, दिगंगना सूर्यवंशी, अनुपमा अग्निहोत्री, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा अहम रोल में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T2tT2Z

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages