इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'वाई चीट इंडिया' के पहले दिन का बॅाक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। 18 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। हमारे शिक्षा प्रणाली पर तंज कसती इस फिल्म की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज ओपनिंग की है। शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 3 करोड़ की कमाई की है।
इस फिल्म की कहानी भारतीय एजुकेशन सिस्टम की गड़बड़ियों को दर्शाती है। एजुकेशन सिस्टम पर इस तरह की फिल्म आजतक नहीं बनाई गई है। फिल्म की पूरी कहानी चीटिंग माफिया के आसपास घूमती है। साथ ही फिल्म में पढ़ाई को लेकर बच्चों के ऊपर जिस तरह का प्रेशर बनाया जाता है, उस मुद्दे को भी दिखाया गया है।
फिल्म में सीरियल किसर की इमेज तोड़ते हुए 'कॉनमैन' के रोल में दिखे इमरान काफी शानदार नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह इस फिल्म में भी उनकी एक्टिंग शानदार है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ही इमरान हाशमी के कई डायलॉग ट्रेंड में हैं। फिल्म के गानों को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ने 3 करोड़ की ओपनिंग कर काफी धीमी ओपनिंग की है। हालांकि वीकेंड में आंकड़ा कुछ बढ़ सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ARKhfO
No comments:
Post a Comment