ये 7 फिल्में बनी हैं लिव-इन रिलेशनशिप पर, एक फिल्म ने दो एक्ट्रेस को बनाया था रातों-रात सुपरस्टार - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 28 February 2019

demo-image

ये 7 फिल्में बनी हैं लिव-इन रिलेशनशिप पर, एक फिल्म ने दो एक्ट्रेस को बनाया था रातों-रात सुपरस्टार

Responsive Ads Here
livein1_4204491-m

इन दिनों लिव-इन रिलेशनशिप मानों आम बात सी हो गई हो। वहीं बॉलीवुड में इस सब्जेक्ट पर कई फिल्में बन चुकी हैं। दीपिका पादुकोण, सौफ अली खान, विपाषा बसु, डायना पेंटीसुशांत, सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा जैसे कई स्टार्स लिव-इन रिलेशनशिप जैसे विषय पर बनी फिल्म में काम कर चुके हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...

 

livein2_4204491-m

लुका-छुपी
लिव-इन रिलेशन पर आधारित एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ये फिल्म है 'लुका-छुपी'। इसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में है।

 

livein7_4204491-m

हैप्पी एंडिंग
सैफ अली खान और इलियाना डी'क्रूज की ये फिल्म भी लिव-इन रिलेशन पर बेस्ड है।

 

livein8_4204491-m

बचना ऐ हसीनों
रणबीर कपूर इस फिल्म में बिपाशा बसु के साथ लिव-इन रिलेशन में रहते हुए दिखाई दिए है।

livein4_4204491-m

शुद्ध देसी रोमांस
सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म में एक दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशन में रहते हुए दिखाया गया है।

 

livein6_4204491-m

फैशन
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फिल्म 'फैशन' उनकी बेस्ट मूवीज में से एक है। मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म प्रियंका चोपड़ा को एक्टर अर्जुन बाजवा के साथ लिव-इन रिलेशन में दिखाया गया है।

livein5_4204491-m

सलाम-नमस्ते
यश राज बैनर तले बनी फिल्म 'सलाम-नमस्ते' भी लिव-इन रिलेशन पर आधिरित थी। इसमें प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।

livein3_4204491-m

कॉकटेल
सैफ अली, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टाटर फिल्म 'कॉकटेल' भी इसी सब्जेक्ट पर बनी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T63W6D

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages