TOTAL DHAMAAL ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़ - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 3 March 2019

demo-image

TOTAL DHAMAAL ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़

Responsive Ads Here
ajay3_4220792-m

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'टोटल धमाल' , 'धमाल' संस्करण की तीसरी कड़ी है। 'टोटल धमाल' में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म 22 फरवरी को प्रदर्शित हुई थी।

 

ajay2_4220792-m

फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में करीब 95 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म टोटल धमाल 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में टोटल धमाल तीसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की है। इससे पूर्व उरी द सर्जिकल स्टाइक और गली बॉय ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

 

madhuri1_4220792-m

बॉक्स ऑफ़िस पर अजय देवगन ने लगातार तीसरी बार सैकड़ा जड़ा है। इससे पहले रेड और गोलमाल अगेन 100 करोड़ क्लब में जा चुकी हैं। टोटल धमाल एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है। रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री फ़िल्म का शुरू से हिस्सा रहे हैं, जबकि अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित तीसरी किस्त में जोड़े गये हैं।

total_4220792-m


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2C0nuyI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages