भारत में हुए Pulwama आतंकी हमले के बाद से देश गरमाया हुआ है। हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan के भाषण की तारीफ करने पर एक्टर Ali Zafar को भारतीय यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। लेकिन इस मामले पर अब एक्ट्रेस Tapsee pannu का बयान सामने आया है। वह इस मामले पर अली जफर का पक्ष लेती नजर आ रही हैं। जी हां, हाल में एक्ट्रेस तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान अली को लेकर बातचीत की।
जूम टीवी से बातचीत के दौरान तापसी ने कहा, 'मुझे यह बात समझ में नहीं आई। क्या आप उनसे यह उम्मीद करते हैं कि एक पाकिस्तानी होकर वह उस देश को सपोर्ट करें, जिस देश का हिस्सा वह हैं ही नहीं?'
तापसी ने आगे कहा, 'वह ऑलरेडी यहां के लिए बैन हैं और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन यह कैसे हो सकता है कि यदि मैं अपने देश को सपोर्ट कर रही हूं तो पाकिस्तानी मुझे ट्रोल करें, जो कि वे कर रहे हैं जब मैंने पुलवामा टेरर अकैट पर ट्वीट किया था। आप क्या उम्मीद करते हैं?'
तापसी ने आगे कहा, 'यदि वह अपने पीएम को सपोर्ट नहीं करेंगे तो भी वह ट्रोल होंगे। यदि हम अपनी जीत सेलिब्रेट नहीं करते हैं तो हम यहां ट्रोल होते हैं। उनसे कुछ और उम्मीद करना ही बेवकूफाना है। ऐसा नहीं कि वह इंडिया में बैन हो गए तो काम करने लायक ही नहीं रहे। वह वहां काम करते हैं और करेंगे। उन्हें अपने देश की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करना है और हमें अपने देश की और हम ऐसा ही कर भी रहे हैं। साफ है कि वह अपने देश को सपोर्ट करेंगे, इसमें गलत क्या है?'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2tJCTiH
No comments:
Post a Comment