बॅालीवुड इंडस्ट्री की महानायिका Sridevi भले ही आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं। पिछले साल 24 फरवरी को उनका निधन हो गया था। इस खबर से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा था। दरअसल, श्रीदेवी परिवार के साथ अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गई थीं, जहां बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई थी।
बता दें आखिरी बार बतौर लीड एक्ट्रेस वह फिल्म ‘MOM’ में नजर आई थीं। यह मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी। खबर है की यह फिल्म अब चीन में भी रिलीज की जाएगी। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 मार्च को फिल्म ‘मॉम’ चीन में रिलीज होगी। जी स्टूडियो इंटरनेशनल इस मूवी को चीन में रिलीज कर रहा है। इस मूवी का नया पोस्टर भी रिलीज हो गया है।
#Xclusiv: Sridevi’s final major film #Mom will release in #China on 22 March 2019... Zee Studios International release... Poster for local audience: pic.twitter.com/mgJQitTohq
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2019
गौरतलब है की 7 जुलाई, 2017 को रिलीज हुई फिल्म ‘मॉम’ की कहानी बेटी संग हुए रेप के इंतकाम की कहानी है। इस फिल्म में श्रीदेवी के अलावा सजल एली, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, आदर्श गौरव, अभिमन्यु सिंह और अदनान सिद्दीकी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।
बता दें हाल में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी चीन में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म वहां भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Nu04qh
No comments:
Post a Comment