Pulwama Attack: सैनिक की तनख्वाह से चलता था घर, आतंकी हमले में हुआ शहीद, अक्षय ने की 15 लाख की मदद - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 28 February 2019

Pulwama Attack: सैनिक की तनख्वाह से चलता था घर, आतंकी हमले में हुआ शहीद, अक्षय ने की 15 लाख की मदद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीद जवानों के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। अभिनेता Akshay Kumar ने भारत के वीर जवानों को 5 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया था। पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा शहीद जवानों में से एक जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को हाल ही में अभिनेता द्वारा दान में दिए गए 15 लाख रुपए मिले।

 

 

akshay kumar

शहीद जवान जीत राम गुर्जर के छोटे भाई विक्रम सिंह ने एक अखबार से बात करते हुए वित्तीय मदद के लिए अभिनेता अक्षय कुमार को धन्यवाद दिया है। विक्रम ने खुलासा किया कि उनका बड़ा भाई ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उन्होंने कहा, 'हम बहुत गरीब हैं। जीत राम परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। यह मदद ऐसे समय में आई है जब परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।'

akshay kumar

विक्रम सिंह ने कहा, हमारे पास रहने के लिए घर नहीं है। जीतराम की मृत्यु के बाद हमारे परिवार की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि वे प्रतियोगित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, और उन्हें अपने माता-पिता का भी ध्यान रखना है। जीत राम के परिवार में उनके बुजुर्ग माता-पिता और भाई के अलावा पत्नी और दो बेटियां भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2H7kWT5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages