इस दिनों पूरा देश जहां 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक की तारीफ कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी जांबाजी को सोशल मीडिया पर सलाम कर हरे हैं। वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ) ने भी IAF की बहादुरी को सलाम किया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। लेनिक वह अपने इस ट्वीट के बाद ही ट्रोल होने लगीं।
Jai Hind #IndianArmedForces 🇮🇳 🙏🏽
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2019
Can the @UN please take back their ambassadorship from Priyanka Chopra a ?
— fatiymah (@liya724) February 27, 2019
Celebs who fuel wars have no reason to be talking about human rights at any forum.
Someone who ‘apparently’ works for children’s rights, needs to be schooled about the impact of war on children?#SayNoToWar
WHAT?!!! But aren’t you supposed to be a Good Will ambassador for @UNICEF? Screen shot this everyone and next time she speaks up for peace and goodwill. Let’s remind her of this hypocrisy. https://t.co/Jew88bMtYv
— Armeena Khan (@ArmeenaRK) February 26, 2019
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक ट्वीट किया हैं। भारतीय वायुसेना की बहादुरी को लेकर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'जय हिंद।' इसके साथ ही उन्होंने तिरंगे का इमोजी बनाया। इस ट्वीट के बाद से ही प्रियंका ट्रोल हो रही हैं। उन्हें भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स का कहना है कि UN एंबेसडर होने के नाते एक्ट्रेस को शांति की अपील करनी चाहिए। उल्टा वह युद्ध का समर्थन कर रही हैं।
Are or were you really Unicef goodwill ambassador? I really don’t know how an artist can praise military actions and especially while being an ambassador of UN. I don’t think this world could ever see peace when peacemakers love wars. #NoWar #PakistanIndia
— Atif Tauqeer (@atifthepoet) February 26, 2019
"There is no flag large enough to cover the shame of killing innocent people."
— Sanam Saeed (@sanammodysaeed) February 27, 2019
HZ.
Nothing uglier. Nothing more ignorant than cheering for war. May sense prevail.. Pakistan zindabad. https://t.co/sH0VGGAERC
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) February 26, 2019
वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरमीना खान ने खुलकर प्रियंका को आड़े हाथ लिया। उन्होंने प्रियंका के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा- क्या?!!! लेकिन क्या आप @UNICEF की गुडविल एंबेसडर नहीं हैं?
यही नहीं UN को एक्ट्रेस से एंबेसडरशिप वापस लेने तक की मांग की जा रही है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता इंडियन आर्मी में थे। प्रियंका का मिलिट्री एक्शन का समर्थन करना ट्रोलर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
बता दें कि 'जिंदगी गुलजार है' फेम एक्ट्रेस सनम सईद ने लिखा, 'निर्दोष लोगों की हत्या की शर्म को ढंकने के लिए कोई भी झंडा इतना बड़ा नहीं है।' वहीं एक्ट्रेस माहिरा खान ने लिखा, 'इससे बुरा कुछ नहीं, युद्ध करना सबसे बड़ी मूर्खता है। समझदार बनो, पाकिस्तान जिंदाबाद।'
सजल अली ने लिखा है, 'युद्ध दो धर्मों और दो देशों के बीच नहीं होनी चाहिए। ये तो गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा बीमारी और आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए। ये हमें चाहिए। युद्ध हमेशा ऑफ द टेबल होनी चाहिए।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Nz178i
No comments:
Post a Comment