
गौरी नंदन श्रीगणेश अत्यंत ही सरल एवं शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव कहे जाते हैं । 10 मार्च 2019 को विनायक चतुर्थी तिथि है । कहा जाता हैं कि इस व्रत जरूर रखना चाहिए, जो श्रद्धालु विनायक चतुर्थी का उपवास करते हैं भगवान गणेश उसे ज्ञान, धैर्य और धन वैभव का आशीर्वाद देते हैं, जिससे व्यक्ति जीवन में काफी उन्नति के साथ मनवान्छित फल भी प्रदान करते है ।
विनायक चतुर्थी के दिन श्रीगणेश पूजा दोपहर को मध्याह्न काल के दौरान की जाती है । दोपहर के दौरान भगवान गणेश की पूजा का मुहूर्त विनायक चतुर्थी के दिनों के साथ दर्शाया गया है । विनायक चतुर्थी के लिए उपवास का दिन सूर्योदय और सूर्यास्त पर निर्भर करता है और जिस दिन मध्याह्न काल के दौरान चतुर्थी तिथि प्रबल होती है उस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है । इसीलिए कभी कभी विनायक चतुर्थी का व्रत, चतुर्थी तिथि से एक दिन पूर्व, तृतीया तिथि के दिन पड़ जाता है ।
ऐसे करें पूजन- 10 मार्च 2019 दिन रविवार
1- दोपहर को विनायक चतुर्थी पूजन के लिऐ पहले स्नान करना चाहिए ।
2- गणेश मंदिर में या फिर अपने घर के पूजा स्थल में पूजन करना चाहिए ।
3- इस दिन ताजी दुर्वा ही गणेश जी अर्पित करना चाहिए ।
4- भाग भी जाते मोदक का ही लगाना चाहिए ।
5- गणेश जी को अष्टगंध का ही तिलक लगाना चाहिए ।
6- ऊँ गं गणपते नमः मंत्र का जप करना चाहिए ।
7- पूजा में मिट्टी के गणेश जी सबसे उत्तम माने जाते है ।
8- गणेश जी का षोडषोपचार पूजन भी करना चाहिए ।
9- विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को सफेद या गुलाबी फूलों की माला ही पहनाना चाहिए ।
10- व्रत छोड़ने से पूर्व 1 या 2 गरीबों को कुछ न कुछ दान जरूर करना चाहिए ।
************
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SQV004
No comments:
Post a Comment