10 मार्च का रविवार है बेहद खास, इन 9 राशि के 18 से 40 साल तक के युवा हो जाये तैयार, मिलने वाली हैं ये दुर्लभ चीज - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 10 March 2019

10 मार्च का रविवार है बेहद खास, इन 9 राशि के 18 से 40 साल तक के युवा हो जाये तैयार, मिलने वाली हैं ये दुर्लभ चीज

10 मार्च 2019 को फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि हैं, जिसे मासिक विनायक चतुर्थी भी कहा जाता हैं । ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी ने बताया की 10 मार्च को विनायक चतुर्थी पर कुछ ऐसे शुभ संयोग बन रहे हैं, जिसका लाभ सीधे तौर पर इन 9 राशियों के 18 से लेकर 40 साल तक युवक युवती को मिलने के योग बन रहे हैं, इन राशि के बहुत से जातकों को अचानक ही कोई ऐसी दुर्लभ चीज प्राप्त हो सकती हैं जो इन युवाओं के आगामी भविष्य को संवार देगी । विघ्नहर्ता है विनायक की कृपा से इन 9 राशि- वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों मिलने वाली कोई बड़ी खुशखबरी ।


जाने सभी बारह राशियों का राशिफल


फलादेश मेष राशि
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें । किसी अपने ही वाले व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । नकारात्मकता रहेगी । यात्रा में जल्दबाजी न करें । आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है । व्ययवृद्धि होगी । दूसरों के कार्य कर पाएंगे ।

फलादेश वृषभ राशि
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। व्यावसायिक कार्य के लिए लंबी यात्रा की योजना बनेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। निवेश शुभ रहेगा। धनलाभ में वृद्धि के योग हैं। कारोबार अच्छा चलेगा। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। जल्दबाजी न करें।

फलादेश मिथुन राशि
नए काम मिलने की संभावना है। आय के स्रोत बढ़ेंगे। घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होंगे। रुके कार्य पूर्ण होंगे। भाग्य की अनुकूलता है। भरपूर प्रयास करें। मित्रों का सहयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी।

 

फलादेश कर्क राशि
तंत्र-मंत्र में रुझान रहेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। किसी तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। प्रभावशाली व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य नरम हो सकता है।

फलादेश सिंह राशि
न चाहकर भी विवाद हो सकता है। झंझटों में न पड़ें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। आय में कमी हो सकती है। धनहानि की आशंका बनती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों की अपेक्षा बढ़ेगी।

फलादेश कन्या राशि
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। कुंआरों को वै
वाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। व्यय होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। भाइयों का सहयोग समय पर मिलेगा।

 

फलादेश तुला राशि
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। वाणी पर नियंत्रण रखें। भाग्य की अनुकूलता रहेगी।

फलादेश वृश्चिक राशि
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। नए विचार मन में आएंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें।

फलादेश धनु राशि
दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। वाणी में हल्के शब्दों का प्रयोग न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। मेहनत अधिक होगी। नौकरी में अधिकारी की अपेक्षा बढ़ेगी। कोई नकारात्मक सूचना मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी ।

 

फलादेश मकर राशि
सामाजिक कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे। मान-सम्मान मिलेगा। थोड़े प्रयास से अधिक लाभ होगा। किसी बड़े कार्य के होने की संभावना है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। आलस्य न कर भरपूर प्रयास करें।

फलादेश कुंभ राशि
सभी तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। काम में मन लगेगा। पुराने मित्र व रिश्तेदारों से मेल बढ़ेगा। संपर्क बनाएं। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। नौकरी में मातहतों का साथ मिलेगा।

फलादेश मीन राशि
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। राजकीय बाधा संभव है। नए काम मिल सकते हैं। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XLu71e

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages