रणबीर से शादी तो छोड़िए! अचानक इस गंभीर बीमारी का शिकार हुईं आलिया, हंसते-हंसते अचानक से आ जाता है रोना... - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 29 March 2019

demo-image

रणबीर से शादी तो छोड़िए! अचानक इस गंभीर बीमारी का शिकार हुईं आलिया, हंसते-हंसते अचानक से आ जाता है रोना...

Responsive Ads Here
aliaaa1_3_4348829-m

बॅालीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt जल्द ही फिल्म 'Kalank' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अपजिट एक्ट्रेस एक्टर वरुण धवन हैं। इन दिनों आलिया फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच आलिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

 

aliaaa2_3_4348829-m

हाल ही में आलिया मीडिया संग बातचीत के दौरान अपनी एक गंभीर बीमारी को लेकर बात की। आलिया ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार हैं। इस बीमारी से निजात पाने के लिए वह हर तरह की कोशिश कर रही है।

aliaaa3_3_4348829-m

आलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'कुछ महिनों से मैं इसकी शिकार हूं। मैं अचानक से खुश और अचानक से दुखी हो जाती हूं। लेकिन मैं इस मामले में अपनी बहन शाहिन भट्ट का शुक्रिया करना चाहती हूं जिसकी वजह से मैं इस बीमारी को लेकर काफी जागरूक हूं।'

aliaaa_3_4348829-m

आलिया ने अपनी इस बीमारी को लेकर खुलकर बात और कहा कि डिप्रेशन आपको कई वजह से हो सकता है जैसे काम का अधिक प्रेशर, आपकी खराब लाइफस्टाइल। गौरतलब है की इससे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। दीपिका ने भी इसपर खुलकर बात की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2YzjP4B

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages