इस हफ्ते सिनेमाघरों में एक्शन से भरपूर फिल्म 'जंगली'(Junglee) रिलीज हुई है। मूवी में बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रुप में पहचान बना चुके विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) लीड किरदार में हैं। इस फिल्म को दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों से ठीक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकलन की बात करें तो मूवी ने करीब 3-4 करोड़ रुपए कमाए हैं।
बच्चों से लेकर बड़ो को यह फिल्म पंसद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की बात करें तो करें तो फिल्म को पिछले हफ्ते अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' और इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'नोटबुक' से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म का निर्देेशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल ने किया है।
कहानी: फिल्म की कहानी को बहुत सिंपल तरीके से दिखाया गया है। इसमें राज नायर (विद्युत जामवाल) शहर में काम करने वाला जानवरों का डॉक्टर है। 10 साल के लंबे अरसे बाद वह अपनी मां की बरसी पर अपने घर उड़ीसा लौटता है तो उसे कई नई बातों से दो-चार होना पड़ता है। उड़ीसा में उसके पिता हाथियों को संरक्षण प्रदान करने वाली एक सेंचुरी चलाते हैं। उसका पीछा करती हुई पत्रकार मीरा (आशा भट्ट) भी उसके साथ हो लेती है। वह राज के पिता पर एक आर्टिकल करना चाहती है। वहीं राज इस बात से अंजान है की उनसी सेंचुरी में शिकारी (अतुल कुलकर्णी) नजरे गडाए बैठा है। वह हाथियों का दांत हासिल करने के लिए सबकुछ तबाह कर देता है। इसके बाद आगे क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FADyIE
No comments:
Post a Comment