पीएम मोदी की बायोपिक पर जावेद अख्तर के सनसनीखेज खुलासे पर शबाना आजमी ने दिया ये बयान - My Breaking News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 25 March 2019

पीएम मोदी की बायोपिक पर जावेद अख्तर के सनसनीखेज खुलासे पर शबाना आजमी ने दिया ये बयान

बॉलीवुड अभिनेता Vivek Oberoi की आने वाली फिल्म 'PM Narendra Modi' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म के संगीत को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। मशहूर गीतकार Javed Akhtar के बाद इस मामले में अब अभिनेत्री Shabana Azmi ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

Shabana Azmi

शबाना ने कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाने वालों ने जानबूझ कर उनके पति जावेद अख्तर का नाम फिल्म की क्रेडिट सूची में दिया है।

शबाना आजमी ने ट्वीट किया, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह लोगों को इस भ्रम में डालने के लिए जानबूझ कर किया गया है कि जावेद अख्तर ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए गीत लिखे हैं, जबकि 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' गीत दीपा मेहता की फिल्म '1947 अर्थ' से है।'

इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में मेरा नाम लिखा गया है, जबकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है।'

 

Shabana Azmi

जावेद अख्तर का ट्वीट वायरल होने के तुरंत बाद फिल्म के एक प्रोड्यूसर संदीप एस. सिंह ने इस मामले में सफाई दी थी। प्रोड्यूसर संदीप एस. सिंह ने एक बयान में कहा था, 'टी-सीरीज हमारी फिल्म का आधिकारिक संगीत साझेदार है, इसलिए हमने '1947 : अर्थ' फिल्म से गीत 'ईश्वर अल्लाह' और फिल्म 'दस' से 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गीत लिया। हमने दोनों गीतों के गीतकारों जावेद साहब और समीरजी के नाम क्रेडिट में दे दिए।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Fxhv6H

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages